ETV Bharat / jagte-raho

कहानी मोबाइल चोरों की! कई KM दूर जा मोबाइल चुराता, IMEI नंबर बदलता और फिर बेच देता - मोबाइल स्नेचिंग

दोनों आरोपियों ने वारदात के समय अपने- अपने चेहरे ढके हुए थे. दोनों आरोपी ईस्ट दिल्ली के रहने वाले हैं और वहां से आकर मध्य जिला के पाश इलाके में मोबाइल स्नेचिंग की वारदात को अंजाम देते थे.

मदर ड्रीम प्ले स्कूल में मनाया गया तीज महोत्सव ETV BHARAT
author img

By

Published : Aug 3, 2019, 8:07 PM IST

नई दिल्ली: मध्य जिला की पुलिस के स्पेशल स्टाफ टीम ने दो स्नेचरों सहित दो खरीददार को भी गिरफ्तार किया है. स्नेचरों के नाम संदीप और दीपक हैं.

मदर ड्रीम प्ले स्कूल में मनाया गया तीज महोत्सव

संदीप और दीपक चोरी की बाइक और स्कूटी को वारदात में इस्तेमाल करते थे. पुलिस ने आरोपियों को मिंटो रोड के रंजीत सिंह फ्लाई ओवर के पास से उस समय गिरफ्तार किया जब ये वारदात को अंजाम देने जा रहे थे.

पुलिस ने बताया कि ये दोनों आरोपियों ने वारदात के समय अपने- अपने चेहरे ढके हुए थे. दोनों आरोपी ईस्ट दिल्ली के रहने वाले हैं और वहां से आकर मध्य जिला के पाश इलाके में मोबाइल स्नेचिंग की वारदात को अंजाम देते थे. फिर वहां से वापस ईस्ट दिल्ली में मोबाइल को बेच देते थे. पुलिस ने बताया कि ये जिनको मोबाइल बेचते थे वो इन मोबाइल का IMEI नंबर चेंज कर उसे बेच देता था.

पुलिस ने रिसीवर समर और दीपक को भी गिरफ्तार कर लिया है. इनके पास से 50 महंगे मोबाइल, IMEI नंबर चेंज करने वाली मशीन, लेपटॉप, सी पी यू, और चोरी की 4 मोटरसाइकिल और एक स्कूटी बरामद कर ली है. पुलिस अब इनसे मालूम करने की कोशिश कर रही है कि अब तक ये कितनी वारदतों को अंजाम दे चुके हैं.

नई दिल्ली: मध्य जिला की पुलिस के स्पेशल स्टाफ टीम ने दो स्नेचरों सहित दो खरीददार को भी गिरफ्तार किया है. स्नेचरों के नाम संदीप और दीपक हैं.

मदर ड्रीम प्ले स्कूल में मनाया गया तीज महोत्सव

संदीप और दीपक चोरी की बाइक और स्कूटी को वारदात में इस्तेमाल करते थे. पुलिस ने आरोपियों को मिंटो रोड के रंजीत सिंह फ्लाई ओवर के पास से उस समय गिरफ्तार किया जब ये वारदात को अंजाम देने जा रहे थे.

पुलिस ने बताया कि ये दोनों आरोपियों ने वारदात के समय अपने- अपने चेहरे ढके हुए थे. दोनों आरोपी ईस्ट दिल्ली के रहने वाले हैं और वहां से आकर मध्य जिला के पाश इलाके में मोबाइल स्नेचिंग की वारदात को अंजाम देते थे. फिर वहां से वापस ईस्ट दिल्ली में मोबाइल को बेच देते थे. पुलिस ने बताया कि ये जिनको मोबाइल बेचते थे वो इन मोबाइल का IMEI नंबर चेंज कर उसे बेच देता था.

पुलिस ने रिसीवर समर और दीपक को भी गिरफ्तार कर लिया है. इनके पास से 50 महंगे मोबाइल, IMEI नंबर चेंज करने वाली मशीन, लेपटॉप, सी पी यू, और चोरी की 4 मोटरसाइकिल और एक स्कूटी बरामद कर ली है. पुलिस अब इनसे मालूम करने की कोशिश कर रही है कि अब तक ये कितनी वारदतों को अंजाम दे चुके हैं.

Intro:4 शातिर बदमाशो को मध्य जिला के दिल्ली पुलिस स्पेसल स्टाफ ने किया गिरफ्तार
50 मोबाइल आई एम आई चेंज करने वाली मशीन सी पी यू लेपटॉप मॉनिटर ओर 4 मोटरसाइकिल एक स्कूटी बरामद
चोरी की बाइक से देते थे वारदात को अंजाम

मध्य जिला दिल्ली पुलिस के स्पेसल स्टाफ ने संदीप और दीपक नाम के दो स्नेचरों सहित दो रिसीवर को गिरफ्तार किया है संदीप और दीपक चोरी की बाइक ओर स्कूटी का वारदात में इतेमाल करते थे ताकि पुलिस की पकड़ में ना आ पाए पुलिस ने संदीप ओर दीपक को मिंटो रोड के रंजीत सिंह फ्लाई ओवर के पास से उस समय गिरफ्तार किया जब ये वारदात को अंजाम देने जा रहे थे


Body:मध्य जिला दिल्ली पुलिस के स्पेशल स्टाफ ने दो ऐसे शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है जो वारदात करने में चोरी की बाइक ओर स्कूटी का इस्तेमाल करते थे संदीप ओर दीपक ( दोनो के चेहरे ढके हुए है ) ये दोनो ईस्ट दिल्ली के रहने वाले है और वहा से आकर मध्य जिला के पाश इलाके में मोबाइल स्नेचिंग की वारदात को अंजाम देते और फिर वहा से वापिस ईस्ट दिल्ली में मोबाइल को बेच देते थे जिन को ये मोबाइल बेचते थे वो इन मोबाइल का ई एम आई चेंज कर उसे बेच देते थे

Conclusion:पुलिस ने रिसीवर समर ओर दीपक को भी गिरफ्तार कर लिया है इनके पास से 50 महंगे मोबाइल , ई एम आई चेंज करने वाली मशीन , लेपटॉप , सी पी यू , और चोरी की 4 मोटरसाइकिल ओर एक स्कूटी बरामद कर ली है पुलिस अब इनसे मालूम करने की कोशिश कर रही है कि अब तक ये कितनी वारदतों को अंजाम दे चुके है
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.