ETV Bharat / jagte-raho

'धूम मूवी' की तर्ज पर करते थे सरेआम लूट, पुलिस ने तीन को किया गिरफ्तार - कश्मीरी गेट थाने की पुलिस टीम

कश्मीरी गेट थाने की पुलिस टीम ने धूम मूवी से प्रेरित होकर वारदात को अंजाम देने वाले दो बदमाश और कमीशन पर लूट के लिए बाइक देने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.

Police arrested bike robbers in Kashmiri Gate
कश्मीरी गेट पुलिस
author img

By

Published : Nov 26, 2020, 7:15 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी के कश्मीरी गेट थाने की पुलिस टीम ने धूम मूवी से प्रेरित होकर वारदात को अंजाम देने वाले दो बदमाश और कमीशन पर लूट के लिए बाइक देने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से एक मोटरसाइकिल, 4 मोबाइल फोन और रुपये भी बरामद किए है.

लूट करने वाले गिरफ्तार.


धूम मूवी की तर्ज पर करते थे सरेआम लूट


डीसीपी एंटो अल्फोंस के मुताबिक गिरफ्तार आरोपियों का नाम अनवर, लालबाबू और अमित है. अनवर लूटपाट और चोरी के करीब 6 मामलों में और लालबाबू 9 मामलों में शामिल रह चुके है. आरोपियों की गिरफ्तारी से पुलिस टीम ने स्नैचिंग के 20 मामलों का खुलासा किया है.

पुलिस के अनुसार कश्मीरी गेट थाने में शिकायत दर्ज करवाई गई थी, कि एक शख्स यमुना फ्लाई ओवर पर फोन के जरिए नेविगेशन का इस्तेमाल कर रहा था. तभी पीछे से आए दो युवक मोबाइल फोन छीनकर फरार हो गए. ACP कोतवाली और SHO धर्मेंद्र की देखरेख में ASI बाल हुसैन और कांस्टेबल मनीश की टीम ने टेक्निकल इन्वेस्टिगेशन की मदद से वारदात में शामिल मोटर साइकिल का पता लगा लिया.

मोटरसाइकिल के मालिक अमित से पूछताछ की तो साफ मना कर दिया की उसकी बाइक घर पर ही है, किसी को नहीं दिया. जब पुलिस ने सीसीटीवी की फुटेज चेक की तो उसमें वारदात में इस्तेमाल बाइक पर भगवान भोले शंकर का स्टीकर लगा हुआ मिला. जो बाइक अमित की थी, उस पर वह स्टीकर मिल गया. फिर पूछताछ में पता चला की वो कमीशन पर अपने 2 साथियों को स्नैचिंग के लिए मोटरसाइकिल देता था. पुलिस को बताया की वह 4 घन्टे के लिए 3500 रुपये और उससे ज्यादा के लिए 5000 रुपये लेता था.

4 घन्टे के 3500 रुपये ओर उससे ज्यादा 5000 किराया

पुलिस टीम ने फिर अमित से मिली जानकारी पर जब अनवर को पकड़ने के लिए उसके घर पर रेड की, तो वह पुलिस को देखते ही उसने दूसरी मंजिल से छलांग लगाकर भागने की कोशिश. घायल हालत में पुलिस ने अनवर को पकड़ लिया. फिर लालबाबू को भी गिफ्तार कर लिया गया. पूछताछ में पता चला कि ये दोनों ही धूम मूवी से प्ररित थे और इसी तर्ज पर स्नैचिंग की घटना को अंजाम देते थे.

नई दिल्ली: राजधानी के कश्मीरी गेट थाने की पुलिस टीम ने धूम मूवी से प्रेरित होकर वारदात को अंजाम देने वाले दो बदमाश और कमीशन पर लूट के लिए बाइक देने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से एक मोटरसाइकिल, 4 मोबाइल फोन और रुपये भी बरामद किए है.

लूट करने वाले गिरफ्तार.


धूम मूवी की तर्ज पर करते थे सरेआम लूट


डीसीपी एंटो अल्फोंस के मुताबिक गिरफ्तार आरोपियों का नाम अनवर, लालबाबू और अमित है. अनवर लूटपाट और चोरी के करीब 6 मामलों में और लालबाबू 9 मामलों में शामिल रह चुके है. आरोपियों की गिरफ्तारी से पुलिस टीम ने स्नैचिंग के 20 मामलों का खुलासा किया है.

पुलिस के अनुसार कश्मीरी गेट थाने में शिकायत दर्ज करवाई गई थी, कि एक शख्स यमुना फ्लाई ओवर पर फोन के जरिए नेविगेशन का इस्तेमाल कर रहा था. तभी पीछे से आए दो युवक मोबाइल फोन छीनकर फरार हो गए. ACP कोतवाली और SHO धर्मेंद्र की देखरेख में ASI बाल हुसैन और कांस्टेबल मनीश की टीम ने टेक्निकल इन्वेस्टिगेशन की मदद से वारदात में शामिल मोटर साइकिल का पता लगा लिया.

मोटरसाइकिल के मालिक अमित से पूछताछ की तो साफ मना कर दिया की उसकी बाइक घर पर ही है, किसी को नहीं दिया. जब पुलिस ने सीसीटीवी की फुटेज चेक की तो उसमें वारदात में इस्तेमाल बाइक पर भगवान भोले शंकर का स्टीकर लगा हुआ मिला. जो बाइक अमित की थी, उस पर वह स्टीकर मिल गया. फिर पूछताछ में पता चला की वो कमीशन पर अपने 2 साथियों को स्नैचिंग के लिए मोटरसाइकिल देता था. पुलिस को बताया की वह 4 घन्टे के लिए 3500 रुपये और उससे ज्यादा के लिए 5000 रुपये लेता था.

4 घन्टे के 3500 रुपये ओर उससे ज्यादा 5000 किराया

पुलिस टीम ने फिर अमित से मिली जानकारी पर जब अनवर को पकड़ने के लिए उसके घर पर रेड की, तो वह पुलिस को देखते ही उसने दूसरी मंजिल से छलांग लगाकर भागने की कोशिश. घायल हालत में पुलिस ने अनवर को पकड़ लिया. फिर लालबाबू को भी गिफ्तार कर लिया गया. पूछताछ में पता चला कि ये दोनों ही धूम मूवी से प्ररित थे और इसी तर्ज पर स्नैचिंग की घटना को अंजाम देते थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.