ETV Bharat / jagte-raho

दिल्ली पुलिसः साल 2020 में पीसीआर यूनिट ने 233 बच्चों परिवार से मिलाया - दिल्ली पुलिस पीसीआर यूनिट 233 बच्चे खोए परिवार मिलाया

दिल्ली पुलिस की पीसीआर यूनिट ने भी वर्ष 2020 में कई सराहनीय कार्य़ किए. इनमें सबसे बढ़िया कार्य 233 खोए हुए बच्चों को परिवार से मिलाना था.

PCR unit reunites lost children with family
पीसीआर यूनिट ने खोए बच्चों को परिवार से मिलाया
author img

By

Published : Jan 2, 2021, 5:54 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की पीसीआर यूनिट ने साल 2020 में खोए हुए 233 बच्चों को परिवार से मिलाया. इसकी वजह है कि पीसीआर यूनिट लगातार 24 घंटे पेट्रोलिंग करती है.

पीसीआर यूनिट ने खोए बच्चों को परिवार से मिलाया

दो साल की बच्ची को एक घंटे में मिलाया
पीसीआर की डीसीपी उषा रंगनानी के अनुसार, दिल्ली पुलिस की पीसीआर यूनिट 24 घंटे लगातार पेट्रोलिंग करती रहती है. इसके चलते साल 2020 में पीसीआर यूनिट ने खोए हुए 233 बच्चों को परिवार से मिलाया है. डीसीपी ने बताया कि साल 2020 के पहले मामले में 2 साल की एक बच्ची को 1 घंटे के अंदर माता-पिता से मिलाया था. आखरी मामले में पुलिस ने एक सात साल के बच्चे को घर पहुंचाया, जो पिछले 24 घंटे से लापता था.

ये भी पढ़ेः पुलिस कॉन्स्टेबल ने रेलवे ट्रैक पर फंसे बुजुर्ग की बचाई जान


बुजुर्गो को भी पहुंचाया घर
इसके अलावा पीसीआर यूनिट ने काफी सारे बुजुर्गों को भी घर पहुंचाया है, ये घर का रास्ता भटक गए थे. डीसीपी के अनुसार, पीसीआर यूनिट सदैव लोगों की मदद करने और असामाजिक तत्वों पर शिकंजा कसने के लिए तत्पर रहती है.

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की पीसीआर यूनिट ने साल 2020 में खोए हुए 233 बच्चों को परिवार से मिलाया. इसकी वजह है कि पीसीआर यूनिट लगातार 24 घंटे पेट्रोलिंग करती है.

पीसीआर यूनिट ने खोए बच्चों को परिवार से मिलाया

दो साल की बच्ची को एक घंटे में मिलाया
पीसीआर की डीसीपी उषा रंगनानी के अनुसार, दिल्ली पुलिस की पीसीआर यूनिट 24 घंटे लगातार पेट्रोलिंग करती रहती है. इसके चलते साल 2020 में पीसीआर यूनिट ने खोए हुए 233 बच्चों को परिवार से मिलाया है. डीसीपी ने बताया कि साल 2020 के पहले मामले में 2 साल की एक बच्ची को 1 घंटे के अंदर माता-पिता से मिलाया था. आखरी मामले में पुलिस ने एक सात साल के बच्चे को घर पहुंचाया, जो पिछले 24 घंटे से लापता था.

ये भी पढ़ेः पुलिस कॉन्स्टेबल ने रेलवे ट्रैक पर फंसे बुजुर्ग की बचाई जान


बुजुर्गो को भी पहुंचाया घर
इसके अलावा पीसीआर यूनिट ने काफी सारे बुजुर्गों को भी घर पहुंचाया है, ये घर का रास्ता भटक गए थे. डीसीपी के अनुसार, पीसीआर यूनिट सदैव लोगों की मदद करने और असामाजिक तत्वों पर शिकंजा कसने के लिए तत्पर रहती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.