नई दिल्ली: मालवीय नगर थाने की पुलिस ने मोबाइल लूट के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. उसकी पहचान पंकज के रूप में की गई है. आरोपी के पास से पुलिस ने एक मोटर साइकिल भी बरामद की है.
महिला से छीना था फोन
साउथ दिल्ली के डीसीपी अतुल कुमार ठाकुर ने बताया कि सात जनवरी को मालवीय नगर थाने में पीसीआर कॉल मिली थी. इसमें एक महिला शिकायतकर्ता ने बताया कि रिश्तेदार के घर जाते समय मोटरसाइकिल पर सवार दो लोगों ने मोबाइल छीन लिया. इसके बाद मालवीय नगर थाने की पुलिस ने एक टीम का गठन किया.
ये भी पढ़ेः नागालैंड भवन के कर्मचारी घर से 13 लाख रुपये के गहने चोरी
सीसीटीवी की मदद से आरोपी पंकज को गिरफ्तार किया गया. पूछताछ में उसने बताया कि लूटा गया मोबाइल फोन साथी के पास है. फिलहाल पुलिस दूसरे आरोपी को भी गिरफ्तार करने की कोशिश कर रही है. पुलिस अधिकारी के मुताबिक, पंकज के ऊपर पहले से ही डकैती का एक मामला दर्ज है.