नई दिल्ली: दक्षिण पूर्वी दिल्ली के ओखला औद्योगिक क्षेत्र थाने की पुलिस टीम ने शराब तस्करी के आरोप में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान प्रहलाद के रूप में हुई है. इसकी गिरफ्तारी से पुलिस ने 10 कार्टून में 500 क्वार्टर अवैध शराब बरामद किए हैं. वहीं इसकी गिरफ्तारी से पुलिस ने एक होंडाई कार भी सीज की है.
डीसीपी साउथ ईस्ट आरपी मीणा ने बताया कि औद्योगिक क्षेत्र थाने की पुलिस टीम 6 दिसंबर को एसएचओ संतान सिंह के नेतृत्व में कालकाजी बस डिपो के पास चेकिंग कर रही थी. तभी एक कार संदिग्ध दिखी. जब उसको रोक कर पुलिस ने तलाशी ली, तो कार से 10 कार्टून में 500 क्वार्टर शराब बरामद हुए. जिसके बाद पुलिस ने ड्राइवर पहलाद संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया और कार को भी सीज कर दिया.
गिरफ्तार आरोपी कल्याण वीहार कोटला फेस-2 का रहने वाला है. वह पांचवी क्लास तक पढ़ा है, उसके ऊपर पहले से दो मामले दर्ज पाए गए हैं. फिलहाल इस पूरे मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.