नई दिल्ली: दक्षिणी जिले के मालवीय नगर थाना पुलिस ने जुआ खेलने के आरोप में नौ लोगों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से करीब 1,80,000 रुपए की नगदी भी जब्त की गई है. इनकी पहचान दीपक, अनस, सोनू, सुमित, शशि, सतीश, प्रमोद, विनित गुप्ता और हरीश कुमार के तौर पर की गई है. सभी दिल्ली और आसपास के इलाके के रहने वाले बताए जा रहे हैं.
रेस्तरां के पास तीसरी मंजिल पर खेल रहे थे जुआ
जानकारी के मुताबिक, मालवीय नगर थाने में तैनात एसआई कृष्ण कुमार कांस्टेबल हरिकेष और अमित गस्त कर रहे थे. इस दौरान सूचना मिली कि कुछ लोग नजीर रेस्तरां के पास तीसरी मंजिल पर जुआ खेल रहे हैं. उन्होंने सूचना एसएचओ को दी. एसएचओ ने एएसआई सुनील कुमार कांस्टेबल राधेश्याम और मलखान सिंह को संबंधित जगह पर नजर रखने को कहा.
आरोपियों से पूछताछ में जुटी पुलिस
जिसके बाद पुलिस टीम ने उक्त स्थान पर छापा मारकर नौ लोगों को गिरफ्तार कर लिया. जांच में पता चला कि जुआ अमित के भाई शशि के घर मदनगीर द्वारा चलाया जा रहा था. फिलहाल मालवीय नगर थाना पुलिस ने कोई मामला दर्ज नहीं किया है. आरोपियों से लगातार पूछताछ कर जांच की जा रही है.