नई दिल्ली: वेस्ट दिल्ली में बदमाशों के हौसले काफी बढ़ गए हैं. अब वह पुलिसवालों पर भी हमला करने से नही हिचकते. बुधवार शाम तिलक नगर के चौखंडी इलाके के बीसी ने रोकने पर पुलिस कांस्टेबल पर चाकू से हमला कर दिया. जवाबी कार्रवाई में कांस्टेबल की गोली से बदमाश भी गंभीर रूप से घायल हो गया.
अस्पताल में भर्ती हैं बदमाश व पुलिसकर्मी
तिलक नगर थाना क्षेत्र में इलाके के एक घोषित बदमाश ने पेट्रोलिंग कर रहे पर पुलिसकर्मी पर न केवल जानलेवा हमला किया, बल्कि उनकी पिस्टल भी छीन ली. घायल होने के बावजूद पुलिसकर्मी ने हिम्मत दिखाई और बदमाश से भिड़ गए. उन्होंने न केवल बदमाश से पिस्टल वापस छीनीस, बल्कि उसे साथी कांस्टेबल की मदद से पकड़े भी रखा. इस दौरान दो गोलियां भी चली, जिसमें एक गोली बदमाश को लगी. घायल पुलिसकर्मी व बदमाश दोनों अस्पताल में भर्ती हैं.
ये भी पढ़ेः ओखलाः 14 मामलों में संलिप्त आरोपी पिस्टल के साथ गिरफ्तार
संदेह होने पर बदमाश को रोका
तिलक नगर थाना क्षेत्र की यह घटना शाम साढ़े सात बजे की है. थाना में तैनात कांस्टेबल मुकेश व दीपक गश्त के दौरान चौखंडी इलाके से गुजर रहे थे. रास्ते में सागर नामक इलाके का घोषित बदमाश नजर आया. संदेह होने पर कांस्टेबल मुकेश ने सागर को रोका. इससे नाराज सागर ने चाकू निकाला और मुकेश पर वार कर दिया. सूचना मिलते ही मौके पर तिलक नगर थाने के पुलिसकर्मी पहुंचे और मुकेश और सागर को अस्पताल पहुंचाया.