ETV Bharat / jagte-raho

कालिंदी कुंज पुलिस ने वाहन गिरोह के तीन सदस्य को किया गिरफ्तार - पुलिस उपायुक्त राजेन्द्र प्रसाद मीणा

दक्षिण पूर्व जिला कालिंदी कुंज थाना क्षेत्र में वाहन चोरी करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपियों की पहचान शाबगुल, जमशेद और फैजान खान के रूप में की गई है.

Kalindi Kunj police arrested three vehicle gang members in delhi
कालिंदी कुंज थाना
author img

By

Published : Jan 15, 2021, 4:29 AM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के दक्षिण पूर्व जिला के कालिंदी कुंज थाना क्षेत्र में वाहन चोरी करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपियों की पहचान शाबगुल, जमशेद और फैजान खान के रूप में हुई है. आरोपियों के पास से एक चोरी की बाइक और एक ब्रेजा कार बरामद की गई है. आरोपियों के पास से वाहन खोलने के औजार भी बरामद किए गए हैं.


तीन आरोपि कार के साथ गिरफ्तार

पुलिस उपायुक्त राजेन्द्र प्रसाद मीणा ने बताया कि 27 दिसंबर को कालिंदी कुंज मदनपुर खादर के रहने वाले रौनक अली ने शिकायत दर्ज कराई कि उनका एसर कैंटर रात में चोरी हो गया है. मौके पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की जांच शुरु की. इस दौरान सीसीटीवी में एक ब्रेजा कार के संदिग्ध रूप से घटना स्थल के आस-पास देखा गया, जिसके बाद पुलिस टीम ने संदिग्ध ब्रेजा कार को लेकर तलाशी अभियान शुरू किया. बुधवार को पुलिस टीम ने खादर पुलिया पर तीन आरोपियों को कार के साथ गिरफ्तार किया.


पुलिस कर रही है आगे की कार्रवाई

आरोपियों ने बताया कि वह कार का इस्तेमाल चोरी के वाहनों के ट्रांसपोर्टेशन और घटना स्थल पर पहुंचने में इस्तेमाल करते थे. आरोपियों ने कैंटर को अपने साथी सलीम को हैंडओवर की थी, जिसे उसने किसी व्यक्ति को बेंच दिया है. पुलिस आरोपियों की निशानदेही पर सलीम और चोरी का माल खरीदने वाले व्यक्ति की तलाश कर रही है. गिरफ्तार आरोपी शाबगुल पर पहले से 20 मामले दर्ज पाए गए हैं. फिलहाल इस पूरे मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही हैं.

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के दक्षिण पूर्व जिला के कालिंदी कुंज थाना क्षेत्र में वाहन चोरी करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपियों की पहचान शाबगुल, जमशेद और फैजान खान के रूप में हुई है. आरोपियों के पास से एक चोरी की बाइक और एक ब्रेजा कार बरामद की गई है. आरोपियों के पास से वाहन खोलने के औजार भी बरामद किए गए हैं.


तीन आरोपि कार के साथ गिरफ्तार

पुलिस उपायुक्त राजेन्द्र प्रसाद मीणा ने बताया कि 27 दिसंबर को कालिंदी कुंज मदनपुर खादर के रहने वाले रौनक अली ने शिकायत दर्ज कराई कि उनका एसर कैंटर रात में चोरी हो गया है. मौके पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की जांच शुरु की. इस दौरान सीसीटीवी में एक ब्रेजा कार के संदिग्ध रूप से घटना स्थल के आस-पास देखा गया, जिसके बाद पुलिस टीम ने संदिग्ध ब्रेजा कार को लेकर तलाशी अभियान शुरू किया. बुधवार को पुलिस टीम ने खादर पुलिया पर तीन आरोपियों को कार के साथ गिरफ्तार किया.


पुलिस कर रही है आगे की कार्रवाई

आरोपियों ने बताया कि वह कार का इस्तेमाल चोरी के वाहनों के ट्रांसपोर्टेशन और घटना स्थल पर पहुंचने में इस्तेमाल करते थे. आरोपियों ने कैंटर को अपने साथी सलीम को हैंडओवर की थी, जिसे उसने किसी व्यक्ति को बेंच दिया है. पुलिस आरोपियों की निशानदेही पर सलीम और चोरी का माल खरीदने वाले व्यक्ति की तलाश कर रही है. गिरफ्तार आरोपी शाबगुल पर पहले से 20 मामले दर्ज पाए गए हैं. फिलहाल इस पूरे मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.