नई दिल्ली: इंद्रपुरी थाने की पुलिस ने शराब तस्करी करने वाले एक मामले का खुलासा किया है. एडिशनल डीसीपी वेस्ट समीर शर्मा के आदेश पर एसएचओ इंद्रपुरी सुरेंद्र सिंह यादव के नेतृत्व में पुलिस टीम ने दो शराब तस्करों को ट्रैप लगाकर गिरफ्तार किया है.
पकड़े गए दोनों शराब तस्कर इंद्रपुरी स्थित जेजे कॉलोनी के रहने वाले हैं. पुलिस के अनुसार इनके पास से अवैध शराब की 10 पेटियां बरामद की गई हैं, जिनमें 480 क्वार्टर शराब के भरे हुए थे. पुलिस टीम ने अवैध शराब की इस खेप को जिस टी एस आर पर ले जाया जा रहा था, उस टी एस आर को भी जब्त कर लिया है.
पुलिस ने बताया कि इन दोनों के खिलाफ एक्साइज एक्ट का मामला दर्ज करके गिरफ्तार किया गया है और पूछताछ के बाद तिहाड़ जेल भेज दिया गया है.