नई दिल्ली: साउथ वेस्ट दिल्ली के आर.के.पुरम के सेक्टर 6 स्थित गुरुद्वारा में कीर्तन करने के दौरान आपसी रंजिश को लेकर दो व्यक्तियों में झगड़ा हो गया. झगड़ा इतना बढ़ गया कि एक व्यक्ति ने दूसरे व्यक्ति पर तबले से हमला कर दिया. हमले में बचाने आई एक महिला को भी गंभीर चोटे आई हैं. हमले में घायल रविंदर सिंह को सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई हैं. वहीं उनकी पत्नी की हालत नाजुक बनी हुई है.
शुक्रवार सुबह 8:30 बजे इस वारदात
डीसीपी इंगित प्रताप सिंह के अनुसार पुलिस को शुक्रवार सुबह 8:30 बजे इस वारदात की सूचना मिली. सूचना मिलते ही तुरंत मौके पर पुलिस अधिकारी पहुंचें और सबसे पहले मौके पर घायल दंपति को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां गंभीर रूप से घायल पति की मौत हो गई. वहीं पत्नी का अभी भी अस्पताल में इलाज चल रहा है. पुलिस के अनुसार आरोपी दर्शन और मृतक रविन्द्र सिंह गुरुद्वारा में पाठ और कीर्तन करते हैं. कल दिन में कीर्तन के दौरान दोनों में किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ और इसी में दर्शन सिंह ने रविन्द्र के सिर पर तबला से हमला कर दिया. बचाव में आई रविन्द्र सिंह की पत्नी महिंदर कौर को भी गम्भी चोटें आई है. पुलिस ने बताया है कि पीड़ित और आरोपी परिवार दोनों ही सेक्टर 6 गुरुद्वारा स्टाफ क्वार्टर में रहते हैं.
वहीं मृतक के बेटे ने बताया कि उसके पिता गुरुद्वारा में मुख्य ग्रंथी थे और आरोपी उनसे जलता था. कल सुबह मेरे पिता ने कहां की तबला सुर में बजाओ, जिसको लेकर पहले से खुन्नस खाये आरोपी तबलची को गुसा आ गया और छोटे टेबल से मेरे पिता के सिर पर एक ही जगह पर कई वार कर उन्हें मौत के घाट उतार दिया. वहीं मुतक की बेटी का कहना है कि आरोपी शख्स सुरु से ही पिता के पोस्ट और पैसे से जलता था और उसे मौका मिला और उसने मेरे पिता की गुरुद्वारा परिसर में ही खुलेआम हत्या कर दी. पुलिस आरोपी शख्स को शख्त से शख्त सजा दें. कुलदीप सिंह का कहना है ये गुरुद्वारा कमेटी की वजह से मृतक की मौत हुई है.
पुलिस कर रही है आरोपी की तलाश
बता दें कि आरोपी शख्स ऋषिकेश का रहने वाला है और उसके ऊपर पहले भी अपराधीक मामलों के तहत एफआईआर दर्ज है, जिसे कमेटी विना जांच पड़ताल किये उसे यहां सेवादार (तबलची) के पोस्ट पर रखा लिया. फिलहाल पुलिस मौके ए वारदात की जगह का जांच कर सुरुआती धारा के 308 के तहत एफआईआर दर्ज कर आरोपी शख्स की तलाश में जुट गई है.