नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के उत्तरी जिले में अपराध पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस ने इलाके में पुलिस पेट्रोलिंग बढ़ाई हुई है. जिसको लेकर पुलिस मुस्तैदी से काम कर रही है. इसी कड़ी में गुलाबी बाग में रात्रि गश्त के दौरान पुलिस टीम ने एक ऑटो लिफ्टर को गिरफ्तार किया है. जिसके पास से चोरी की स्कूटी भी बरामद हुई है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
वहीं पुलिस ने आरोपी से जब सख्ती से पूछताछ की तो उसने बताया कि जिस स्कूटी पर सवार है. वह भी रूप नगर इलाके से चुराई गई है. जांच के दौरान पता चला कि वह कोरोना महामारी के दौरान जेल से जमानत पर बाहर आया था. फिलहाल गुलाबी बाग थाना पुलिस ने चोर गिरफ्तार कर स्कूटी जब्त कर ली है और आरोपी को जेल भेज दिया है. साथ ही पूछताछ के आधार पर मिली जानकारी पर पुलिस इस आरोपी शिवम के पिछले रिकॉर्ड भी खंगाल रही है, ताकि पता चल सके कि यह शातिर पिछली कितनी अपराधिक वारदातों में शामिल रहा है.