नई दिल्ली/गाजियाबाद: जनपद गाजियाबाद के मुरादनगर इलाके में युवती पर तेजाब फेंके जाने के मामले में पुलिस ने खुलासा किया है. जिसमें पुलिस ने महिला के जीजा सिराज को गिरफ्तार किया है. जिसको लेकर पुलिस का कहना है कि आरोपी अपनी ही साली से अवैध संबंध रखना चाहता था. लेकिन साली की शादी कहीं और तय हो जाने से नाराज चल रहा था. साथ ही आरोपी सिराज शादीशुदा होने के बावजूद साली पर खुद से शादी करने का दबाव ही बना रहा था. इसी गुस्से में उसने शुक्रवार देर रात युवती के घर में घुसकर उस पर तेजाब फेंक दिया था.
मगरमच्छ के आंसू बहाने लगा आरोपी
हैरत की बात ये है कि वारदात के बाद आरोपी वापस युवती के घर आया और झूठे आंसू बहाने लगा. जब पुलिस मौके पर पहुंची उस समय भी आरोपी ने पुलिस को झूठा बयान देते हुए कहा कि कोई अज्ञात व्यक्ति घर में घुसा था, जिसने इस वारदात को अंजाम दिया. जाहिर है परिवार वालों के साथ साथ आरोपी ने पुलिस को भी गुमराह करने की पूरी कोशिश की, लेकिन पुलिस के आगे उसका जुर्म छुप नहीं पाया.
ये भी पढ़े:-शादी से किया इनकार तो प्रेमी ने फेंका एसिड
बहन को लगा दोहरा सदमा
एक बार फिर इस वारदात से साफ हो गया है कि अवैध संबंधों की वजह से किस तरह से घर तबाह हो जाते हैं. आरोपी सिराज ने इतना भी नहीं सोचा कि वह अपनी ही साली पर गलत नजर रखकर ना सिर्फ अपनी जिंदगी बर्बाद कर रहा है. बल्कि अपनी पत्नी और बच्चों का भी उसे ख्याल नहीं आया. घायल युवती की बहन के लिए स्थिति दोहरे सदमे जैसी है. क्योंकि उसकी बहन को अस्पताल तक पहुंचाने वाला कोई गैर नहीं बल्कि उसका खुद का ही पति है, जो अब सलाखों के पीछे है.