नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर के वाहन चोर चोरी के लिए एक खास औजार का इस्तेमाल कर रहे हैं. इस औजार के माध्यम से मात्र 2 मिनट में किसी भी वाहन का लॉक खोल लिया जाता है.
चोरों के गैंग का खुलासा
इसी कड़ी में गाजियाबाद के साहिबाबाद पुलिस ने वाहन चोरों के गैंग का खुलासा किया है. जिनसे चोरी के 9 वाहन, वारदात में इस्तेमाल किया गया औजार बरामद किए गए हैं. साथ ही तीनों बदमाशों को गिरफ्तार भी किया गया है.
बता दें कि औरोपी दिल्ली और आसपास के इलाकों के ही रहने वाले हैं, जो पिछले लंबे समय से शाम के समय इलाकों के चक्कर काटा करते थे और इस बात का पता लगालेते थे कि कहां पर रात के समय घरों के बाहर वाहन खड़े होते हैं. वहीं से वाहन चोरी कर लिया करते थे, दो कार और 7 मोटरसाइकिल इन से बरामद की गई हैं.
तार मेरठ और मथुरा से भी जुड़े हुए
बता दें कि बदमाशों के तार मेरठ और मथुरा से भी जुड़े हुए हैं, जो मथुरा से भी वाहन चोरी करते है. चोरी के वाहनों को यह मेरठ ले जाते थे और तुरंत कटवा दिया करते थे. मेरठ से ही इन्हें वह औजार मिला था. जिससे यह वाहन का लॉक तोड़ दिया करते थे.