नई दिल्ली: विदेशी नागरिक का अपहरण कर उसके दोस्त से दो करोड़ की फिरौती मांगने के मामले पर पुलिस ने सफलता हासिल की है. आरोपियों की पहचान अनूप (36), नवीन डागर (29) निवासी झरोदा कलन दिल्ली के रूप में हुई है.
क्या हुई थी पूरी घटना
ज्वाइंट सीपी वेस्टर्न रेंज शालिनी सिंह ने बताया कि 27 फरवरी की रात करीब 10:00 बजे पीड़ित पाला शेव अपने दोस्त जॉन के साथ द्वारका मोड़ के पास एक एटीएम से पैसा निकाल रहे थे. इस दौरान पीड़ित एटीएम के अंदर थे और जॉन कुछ दूरी पर जनरल स्टोर से कुछ लेने चले गए, इस बीच आरोपियों की नजर पाला शेव पर पड़ी और उनका गन प्वाइंट पर अपहरण कर लिया. बहुत देर बाद जब पाला शेव नहीं आए तो जॉन ने छानबीन की. लेकिन उनका कुछ पता नहीं चला. इस बाबत पीड़ित के दोस्त जॉन ने इसकी जानकारी पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी. ज्वाइंट सीपी ने बताया कि इसके बाद दोस्त जॉन पर फिरौती के लिए कॉल आने लगे जहां आरोपी ने उनसे दो करोड़ की मांग की.
पुलिस ने कैसे किया रेस्क्यू
ज्वाइंट सीपी शालिनी सिंह ने बताया कि मामला दर्ज करते ही हमने टीम बना दी और लगातार जो फोन कॉल आरोपियों के पाला शेव के दोस्त जॉन के पास आ रहे थे, उनकी हम लोकेशन ट्रेस करते रहे. इसके बाद पता चला कि इन्होंने पीड़ित को नजफगढ़ के एक ग्रामीण क्षेत्र में छुपा कर रखा था. अहम बात यह है कि आरोपी लगातार दोस्त जॉन को जब कॉल कर रहे थे तो वह वीडियो कॉल का सहारा ले रहे थे, जिससे कि वह यह जान सकें कि इस बात का पता कहीं पुलिस को तो नहीं है या आसपास उनके पुलिस तो मौजूद नहीं है. उन्होंने बताया कि लगातार कॉल ट्रेस करने के बाद हमें जब लोकेशन मिल गई और हमने पूरा प्लान तैयार किया और उन्हें पैसे देने के बहाने पकड़ने की तैयारी की. इसके बाद हम उस इलाके में पहुंचे और वहां पर जाल बिछाकर पकड़ने की कवायद शुरू कर दी.
मुठभेड़ कर आरोपियों को पकड़ा,तीन पुलिसकर्मी भी हुए घायल
ज्वाइंट सीपी शालिनी सिंह ने बताया कि करीब 4 घंटे तक चले इस ऑपरेशन में लगातार आरोपी अपने बार-बार लोकेशन बदलते रहे, जिसकी वजह से उन्हें पकड़ने में देरी हुई. लेकिन जब हमें उनकी i20 कार नजर आई और लोकेशन ट्रेस की गई तब हमने उन्हें रोकने का प्रयास किया. इस दरमियान आरोपियों ने दिल्ली पुलिस की तीन गाड़ियों पर टक्कर भी मारी. जिसमें 3 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं. फिलहाल विदेशी नागरिक को मोहन गार्डन थाना पुलिस ने रेस्क्यू कर लिया है.
पुलिस आरोपियों से कर रही है पूछताछ
फिलहाल गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों से एक पिस्टल, एक लाख रुपये नकद और जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं. वहीं पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर यह पता लगा रही है कि आखिर जिस स्थान पर विदेशी नागरिक को रखा गया था, वहां उनकी मदद किसने की.