नई दिल्ली/गाजियाबाद: कौशांबी पुलिस ने दो ऐसे आरोपियों को गिरफ्तार किया है,जो रोड पर फर्जी पुलिसकर्मी बनकर वाहन रुकवाते थे. इसके बाद ये वाहन चालकों को डरा धमका कर उनसे लूटपाट कर लिया करते थे.
लंबे समय से हो रही थी वारदातें
ये वारदातें लंबे समय से हो रही थी. मामले में लापरवाही बरतने पर यूपी गेट के चौकी इंचार्ज को निलंबित कर दिया गया है. पुलिस को आम लोगों ने कई शिकायतें की थी, लेकिन पुलिस ने उस पर कोई कार्यवाही नहीं की थी. जिसके चलते कई लोग उनके शिकार हो गए थे. हालांकि मामला जब एसएसपी कलानिधि नैथानी के संज्ञान में आया तब आरोपियों को पकड़ा गया. इसलिए चौकी इंचार्ज को निलंबित किया गया.
एक आरोपी फरार
पुलिस का कहना है कि मामले में एक आरोपी फरार है. जिसकी तलाश की जा रही है. यानी यह भी साफ है कि वह अभी अन्य वारदातों को अंजाम दे सकता है, इसलिए पुलिस ने लोगों को सावधानी बरतने के लिए कहा है. पुलिस ने बताया कि रोड पर चलते समय इस गैंग का टारगेट आम लोग होते हैं. आरोपी पुलिस की वर्दी में रोड पर खड़े हो जाते थे. और पुलिस का वर्दी आईडेंटिटी कार्ड भी अपने पास रखते थे. जिससे लोग आसानी से गाड़ियां रोक देते थे और इनका शिकार हो जाते थे.