नई दिल्ली: मुंडका पुलिस थाने की टीम ने कुछ दिन पहले कार से तेज रफ्तार गाड़ी चलाकर तीन लोगों की जान लेने के मुख्य आरोपी रहे कार के ड्राइवर को गिरफ्तार किया है. जबकि इसका साथी राजीव पहले ही पुलिस की गिरफ्त में आ चुका है.
मुख्य आरोपी गिरफ्तार
डीसीपी आउटर डॉ. एकोन ने बताया कि मुंडका इलाके में कुछ दिन पहले एक तेज रफ्तार कार ने 3 लोगों की जान ले ली थी जिसमें दो 10 साल के बच्चे और उन्हें बचाने आया व्यक्ति महेश शामिल था. इस हादसे के बाद कार का ड्राइवर उदय राज मौके से फरार हो गया था. जबकि कार में बैठे उसके साथी राजीव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था जो नशे में धुत था. पूछताछ में राजीव ने बताया कि वे दोनों बहादुरगढ़ से दिल्ली आ रहे थे और इसी दौरान यह हादसा हो गया. राजीव से मिली जानकारी की मदद से पुलिस ने घटना के वक्त गाड़ी चला रहे उदय राज को भी गिरफ्तार कर लिया जो गीतांजलि एनक्लेव का रहने वाला है.
इस हादसे में जिन 2 बच्चों की मृत्यु हुई. वह दोनों मुंडका से सटे लेखराम पार्क इलाके में ही रहते थे और एक-दूसरे के पड़ोसी थे. इनमें से एक के माता-पिता रोजाना मजदूरी कर अपना पेट पालते थे. परंतु लॉकडाउन की वजह से इनके पास खाने-पीने के लिए कोई सुविधा उपलब्ध नहीं है और इनके बेटे की मृत्यु ने इन्हें पूरी तरह झकझोर कर रख दिया है. यह देखते हुए मुंडका थाना एसएचओ सुरेंद्र सिंह संधू ने अपनी टीम के साथ मिलकर अगले कुछ महीनों तक इनके मकान का किराया और खाने-पीने के लिए राशन सामग्री उपलब्ध करवाने की जिम्मेदारी उठाई है, जिससे यह इस मुश्किल परिस्थिति से निकल पाएं.