नई दिल्ली: राजधानी के बाबा हरिदास नगर की पुलिस टीम ने पिकेट चेकिंग के दौरान ऐसे दो ट्रकों को पकड़ा है. जो मजदूरों को दिल्ली से यूपी लेकर जा रहे थे. इस ट्रक से पुलिस को 72 मजदूर मिले जिसमें पुरुष, औरत और बच्चे शामिल थे.
जा रहे थे यू.पी, बीच मे हुए गिरफ्तार
डीसीपी द्वारका एन्टो अल्फोंस ने बताया कि एसीपी नजफगढ़ विजय सिंह यादव की देखरेख में एसएचओ बाबा हरिदास नगर जगतार सिंह की टीम झरोदा इंटरस्टेट बॉर्डर पर पिकेट चेकिंग कर रही थी. इस दौरान उन्होंने दो ट्रकों को तलाशी के लिए रोका. जब पुलिस टीम ने ट्रकों की तलाशी ली तो उनमें से 72 मजदूर और उनके परिवार निकले.
सभी लोगों को मुंडका वापस भेजा गया
पूछताछ में ट्रक चालकों ने बताया कि वह इन लोगों को ट्रक में छुपाकर मुंडका बॉर्डर से यू.पी लेकर जा रहे थे. जिसके बाद पुलिस ने दोनों ट्रक के चालकों को गिरफ्तार कर लिया और ट्रक से निकाले गए सभी लोगों को पुलिस स्टाफ की मदद से मुंडका स्थित उनके घर वापस भेज दिया गया है.