नई दिल्ली: डाबड़ी थाने की पुलिस टीम ने एक नाबालिक को पकड़ा है, जिसके पास से दो मोबाइल फोन बरामद किए गए. डीसीपी संतोष कुमार मीणा के अनुसार, पुलिस को राजापुरी के भरत विहार इलाके से चोरी के मामले में पीसीआर कॉल रिसीव हुई थी. जब एएसआई सतीश कुमार और कॉन्स्टेबल विनय मौके पर पहुंचे तो पीड़ित सलमान ने बताया कि वह देर रात तक पढ़ने के बाद सोने चला गया और जब सुबह उठा तो उसे पता लगा कि उसके घर से तीन मोबाइल फोन और ₹2700 रूपये चोरी हो गए है. इसके बाद डाबड़ी थाने में मामला दर्ज कर छानबीन शुरू की गई.
चोरी के दो मोबाइल फोन बरामद
पुलिस टीम ने पीड़ित के घर के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने और सीक्रेट इनफॉर्मर से मिली सूचना की मदद से आरोपी को मधु विहार बस स्टैंड के पास पकड़ लिया जोकि नाबालिग था. जब उसकी तलाशी ली गई, तो उसके पास से दो मोबाइल फोन बरामद हुए. पूछताछ में उसने बताया कि उसने अपने साथी संजय के साथ मिलकर पीड़ित के घर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. जिसके बाद संजय एक मोबाइल फोन और चोरी के रुपये लेकर चला गया.
फिलहाल पुलिस नाबालिग से पूछताछ कर उसके साथी संजय की तलाश कर रही है, जिससे चोरी का तीसरा मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया जाए.