नई दिल्ली : दिल्ली के मायापुरी की पुलिस ने बेहद खतरनाक इंटरस्टेट हाइवे स्नैचर गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए 3 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. इन लोगों ने बेहद चौकाने वाला खुलासा किया है. ये लोग मोबाईल स्नैच कर वेस्ट बंगाल में डिस्पोजल करते थे, जहां से दिल्ली का मोबाईल बांग्लादेश भेजा जाता था.
पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान इन बदमाशों को गिरफ्तार किया है. इन बदमाशों की पहचान आशु और शेख नसीर के रूप में हुई हैं. आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में 100 से अधिक हाइवे स्नैचिंग की बात स्वीकार की है. साथ ही इन्होंने बताया कि छीने हुए मोबाईल ये वेस्ट बंगाल में बेचते थे. जहां से उस मोबाईल को बांग्लादेश भेजा जाता था.
पुलिस ने इनके पास से वारदात में इस्तेमाल की जाने वाली चोरी की 2 स्कूटी, 2 बाइक और 17 मोबाइल भी जब्त किया है. साथ ही इनकी गिरफ्तारी से दर्जन भर से अधिक मामले को सुलझाने का भी दावा पुलिस कर रही है.