नई दिल्लीः द्वारका जिले के छावला इलाके में एक वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने गन दिखाकर धमकाने वाले 2 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है. इनमें से एक लड़का युवक को धमका रहा है तो दूसरा उसकी वीडियो बना रहा है. वहीं वीडियो में एक अन्य युवक नजर आ रहा है जो पीड़ित का दोस्त है और उसे बचाने की कोशिश कर रहा है.
डीसीपी द्वारका एंटो अल्फोंस ने बताया कि दिल्ली पुलिस को यह वीडियो ट्विटर पर टैग किया गया था, जिसमें एक युवक को गन दिखा कर धमकाते हुए गालियां दी जा रही है. केवल इतना ही नहीं धमकी देने वाला लड़का युवक की पिटाई करते हुआ भी दिखाई दे रहा है. वीडियो छावला थाना इलाके के पंडवाला गांव का बताया जा रहा है.
छावला थाने में मामला दर्ज
पुलिस ने पीड़ित को ढूंढ़ लिया है. पीड़ित ने बताया कि उसने अपनी एक महिला मित्र के लिए कुछ बोला था, जिसकी एक अन्य युवक से दोस्ती है जो अभी जेल में बंद है. वहीं दिल्ली पुलिस ने छावला थाने में मामला दर्ज कर दोनों आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.