नई दिल्लीः रोहिणी में प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या मामले का एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में कुछ लड़के गोली मारते हुए दिखाई दे रहे हैं. तीन से चार की संख्या में खड़े इन बदमाशों ने ताबड़तोड़ कई गोलियां मारी. आपको याद दिला दें कि बेगमपुर इलाके में शुक्रवार शाम एक प्रॉपर्टी डीलर की गोली मार कर हत्या कर दी गई थी.
बेगमपुर इलाके में शुक्रवार शाम बदमाशों ने प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या कर दी. इस मामले में पीड़ित परिवार ने मृतक योबिन की दुकान के पास ही प्रॉपर्टी का काम करने वाले एक व्यक्ति पर हत्या का शक जताया था. इस मामले की एक बेहद अहम कड़ी अब पुलिस के हाथ लगी है. एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें बदमाश योबिन को गोली मारते हुई साफ दिख रहे हैं.
महिला ने किया था बीच बचाव
वारदात के दौरानएक एक महिला ने मौके पर आकर बदमाशों को वहां से फरार होने पर मजबूर कर दिया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. योबिन को अस्पताल पहुंचाया जाता, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. 25 साल का योबिन पेशे से प्रॉपर्टी डीलर था. बताया जाता है कि शुक्रवार शाम करीब सात बजे वह सेक्टर 24 स्थित डीपीएस स्कूल के पास खड़ा था, तभी बदमाशों ने उसके पेट में गोली मार दी थी.