ETV Bharat / jagte-raho

अंतरजातीय विवाह की मिली सजा, भाई ने बहन को घर बुलाया और फिर... - love marriage

मैनपुरी के कश्यपनगर गांव में दिल को झकझोर देने वाला एक मामला सामने आया है. यहां पर एक लड़की को प्रेम विवाह की ऐसी सजा मिली कि उसकी हत्या के बाद परिजनों ने शव को खेत में दफना दिया. पुलिस जांच में जुटी है.

brother-killed-sister-due-to-love-marriage-in-mainpuri
अंतरजातीय विवाह की मिली सजा
author img

By

Published : Dec 12, 2020, 3:40 AM IST

नई दिल्ली/मैनपुरी: पिछड़ी जाति की लड़की को दलित युवक के साथ प्रेम विवाह करना भारी पड़ गया. दरअसल, लड़की के भाई ने बहला-फुसलाकर गांव बुलाया और इसके बाद परिजनों ने मिलकर उसकी हत्या कर दी. पति के आरोपों पर शव की तलाश में दिल्ली पुलिस ने स्थानीय पुलिस के साथ खेत की खुदाई कराई.

अंतरजातीय विवाह की मिली सजा

जनपद प्रतापगढ़ के लालगंज थाना क्षेत्र स्थित गांव टोंडरपुर निवासी अर्जुन जाटव दिल्ली के त्रिलोकपुरी में रहकर एक फैक्ट्री में वायरिंग का कार्य करता है. पिछले 8 सालों से उसका चांदनी बाथम निवासी कश्यपनगर मैनपुरी से प्रेम प्रसंग चल रहा था. चांदनी दिल्ली में अपनी बुआ के यहां रहती थी. 8 साल तक प्रेम प्रसंग चलने के बाद दोनों ने एक साथ जीने-मरने की कसमें खाईं. 6 माह पूर्व 12 जून को अर्जुन चांदनी को अपने साथ प्रतापगढ़ ले गया. जहां दोनों ने एक मंदिर में हिन्दू रीति-रिवाज से शादी कर ली.

तीन माह पूर्व अर्जुन चांदनी को दिल्ली ले आया

शादी से चांदनी के परिजन खुश नहीं थे, क्योंकि लड़का जाटव समाज से था. इसी कुंठा के चलते 17 नवंबर को चांदनी का भाई सुनील उसको गांव कश्यप नगर ले आया. इसके बाद चांदनी का अर्जुन से कोई संपर्क नहीं हो सका. शक होने पर अर्जुन 23 नवंबर को अपनी मां और परिजनों के साथ कश्यपनगर आया. जहां चांदनी के परिजनों ने बताया कि वह दिल्ली वापस चली गई है.

यह सुनते ही आनन-फानन में अर्जुन दिल्ली पहुंचा, लेकिन चांदनी उसे वहां नहीं मिली. उसका मोबाइल भी लगातार स्विच ऑफ था. पत्नी के न मिलने पर उसने मयूर बिहार थाने में चांदनी के भाई सुधीर और सुनील के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया. केस दर्ज होते ही पुलिस हरकत में आई और पुलिस ने चांदनी के भाई सुधीर को हिरासत में ले लिया.

ये भी पढ़े:-अंतरजातीय विवाह करने पर युवक हॉरर किलिंग का शिकार

पुलिस के मुताबिक, सुधीर ने बहन को गोली मारकर अपने खेत पर जमीन में गाड़े जाने की बात बताई है. गुरुवार को दिल्ली पुलिस के मयूर विहार थाने के एसआई मनोज कुमार तोमर, एएसआई कैलाशचंद्र, राकेश सिंह, हेड कॉन्स्टेबल उपेंद्र और विजय कुमार किशनी थाने आए. उन्होंने थानाध्यक्ष अजीत सिंह, एसएसआई जैकब फर्नांडीज और पुलिस बल के साथ सुधीर को उसके खेतों पर ले जाकर पहले फावड़ा और बाद में जेसीबी से खुदाई शुरू कराई. काफी देर तक जेसीबी से खुदाई होने के बाद भी पुलिस को किसी प्रकार का नरकंकाल नहीं मिला. रात तक खुदाई होने के बाद शव न मिलने पर पुलिस लौट आई. एसआई मनोज कुमार तोमर ने बताया कि शुक्रवार को दोबारा खुदाई कराई जाएगी.

दिल्ली पुलिस का सहयोग किया जा रहा है. जेसीबी से खेत में खुदाई करके नर कंकाल की तलाश की जा रही है.

-अविनाश पांडे, पुलिस अधीक्षक

नई दिल्ली/मैनपुरी: पिछड़ी जाति की लड़की को दलित युवक के साथ प्रेम विवाह करना भारी पड़ गया. दरअसल, लड़की के भाई ने बहला-फुसलाकर गांव बुलाया और इसके बाद परिजनों ने मिलकर उसकी हत्या कर दी. पति के आरोपों पर शव की तलाश में दिल्ली पुलिस ने स्थानीय पुलिस के साथ खेत की खुदाई कराई.

अंतरजातीय विवाह की मिली सजा

जनपद प्रतापगढ़ के लालगंज थाना क्षेत्र स्थित गांव टोंडरपुर निवासी अर्जुन जाटव दिल्ली के त्रिलोकपुरी में रहकर एक फैक्ट्री में वायरिंग का कार्य करता है. पिछले 8 सालों से उसका चांदनी बाथम निवासी कश्यपनगर मैनपुरी से प्रेम प्रसंग चल रहा था. चांदनी दिल्ली में अपनी बुआ के यहां रहती थी. 8 साल तक प्रेम प्रसंग चलने के बाद दोनों ने एक साथ जीने-मरने की कसमें खाईं. 6 माह पूर्व 12 जून को अर्जुन चांदनी को अपने साथ प्रतापगढ़ ले गया. जहां दोनों ने एक मंदिर में हिन्दू रीति-रिवाज से शादी कर ली.

तीन माह पूर्व अर्जुन चांदनी को दिल्ली ले आया

शादी से चांदनी के परिजन खुश नहीं थे, क्योंकि लड़का जाटव समाज से था. इसी कुंठा के चलते 17 नवंबर को चांदनी का भाई सुनील उसको गांव कश्यप नगर ले आया. इसके बाद चांदनी का अर्जुन से कोई संपर्क नहीं हो सका. शक होने पर अर्जुन 23 नवंबर को अपनी मां और परिजनों के साथ कश्यपनगर आया. जहां चांदनी के परिजनों ने बताया कि वह दिल्ली वापस चली गई है.

यह सुनते ही आनन-फानन में अर्जुन दिल्ली पहुंचा, लेकिन चांदनी उसे वहां नहीं मिली. उसका मोबाइल भी लगातार स्विच ऑफ था. पत्नी के न मिलने पर उसने मयूर बिहार थाने में चांदनी के भाई सुधीर और सुनील के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया. केस दर्ज होते ही पुलिस हरकत में आई और पुलिस ने चांदनी के भाई सुधीर को हिरासत में ले लिया.

ये भी पढ़े:-अंतरजातीय विवाह करने पर युवक हॉरर किलिंग का शिकार

पुलिस के मुताबिक, सुधीर ने बहन को गोली मारकर अपने खेत पर जमीन में गाड़े जाने की बात बताई है. गुरुवार को दिल्ली पुलिस के मयूर विहार थाने के एसआई मनोज कुमार तोमर, एएसआई कैलाशचंद्र, राकेश सिंह, हेड कॉन्स्टेबल उपेंद्र और विजय कुमार किशनी थाने आए. उन्होंने थानाध्यक्ष अजीत सिंह, एसएसआई जैकब फर्नांडीज और पुलिस बल के साथ सुधीर को उसके खेतों पर ले जाकर पहले फावड़ा और बाद में जेसीबी से खुदाई शुरू कराई. काफी देर तक जेसीबी से खुदाई होने के बाद भी पुलिस को किसी प्रकार का नरकंकाल नहीं मिला. रात तक खुदाई होने के बाद शव न मिलने पर पुलिस लौट आई. एसआई मनोज कुमार तोमर ने बताया कि शुक्रवार को दोबारा खुदाई कराई जाएगी.

दिल्ली पुलिस का सहयोग किया जा रहा है. जेसीबी से खेत में खुदाई करके नर कंकाल की तलाश की जा रही है.

-अविनाश पांडे, पुलिस अधीक्षक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.