नई दिल्ली: राजधानी के भजनपुरा में एक ही परिवार के 5 लोगों की संदिग्ध मौत के मामले में पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर लिया है. साथ ही इस पूरे मामले में डॉक्टरों के पैनल की देखरेख में पोस्टमार्टम होगा.
जिसके बाद ही पुलिस यह बता पाने में सफल होगी कि इन 5 लोगों की मौत किस वजह से हुई है. वहीं वारदात के बाद आस-पास के इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है.
घर का काफी सामान बिखरा हुआ भी मिला
दरअसल पति, पत्नी और उनके तीन बच्चों के शव घर में जिस हालत में बरामद हुई है, वह कई सवाल खड़े करता है कि घर का मुख्य द्वार जहां अंदर से बंद है. वहीं दूसरा दरवाजा बाहर से लॉक मिला है. इसके अलावा घर का काफी सामान बिखरा हुआ भी मिला है. वहीं इन 5 लोगों की शव जिस हालत में मिले है, उनसे यह अंदाजा लगा पाना तो मुश्किल है की इनकी मौत कितने दिन पहले हुई है. क्योंकि शव बुरी तरह से सड़ी-गली अवस्था में थी.
'पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद होगा साफ'
हालांकि पुलिस के आला अधिकारी यह जरूर मान रहे हैं कि इन सबकी मौत 5-7 दिन पहले हुई होगी. मृतकों की शिनाख्त शंभूनाथ (43), पत्नी सुनीता 38 और बेटी कविता 16, बेटा सचिन 14 और छोटा बेटा नितिन के रूप में हुई है. शुरुआती जांच में यह बात भी सामने आई की यानून विहार स्थित स्कूल में पढ़ने वाली कविता गक्त 3 फरवरी को आखिरी बार स्कूल गई थी. इनके रिश्तेदार भजनपुरा के ही अलग-अलग इलाकों में रहते हैं. वहीं डीसीपी वेद प्रकाश सूर्या ने बताया कि क्योंकि शव बेहद गली अवस्था मे थे, ऐसे में पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही यह बात साफ होगी कि मौत के सही कारण क्या थे.
घर के अलग-अलग हिस्सों से पांच शव बरामद हुए
बता दें कि इस घटना का खुलासा भजनपुरा सी ब्लॉक के जिस घर से पांच शव मिले हैं. दरअसल उस घर के ठीक सामने एक प्रोपर्टी डीलर का कार्यालय है. वहां को लोगों को बदबू आई तो, उसने घर के पिछले गेट से अंदर जाकर देखा तो कमरे में दो लोगों के शव दिखाई दिए और फिर तत्काल ही घटना की सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस मौके पर पहुंची तो घर का नजारा देखकर दंग रह गई. घर के अलग-अलग हिस्सों से पांच शव बरामद हुए.