नई दिल्ली: साउथ ईस्ट दिल्ली के बदरपुर थाने की पुलिस टीम ने एक पीओ को गिरफ्तार किया है, जो पिछले 7 सालों से फरार बताया जा रहा है. आरोपी को अदालत के द्वारा पीओ घोषित किया गया था. वहीं आरोपी की पहचान जय काम के रूप में हुई है, जो पलवल हरियाणा का रहने वाला है.
आरोपी को जेसी रिमांड में भेजा गया
वहीं आरोपी अंबेडकर नगर थाने में दर्ज एक मामले में फरार चल रहा था, जिसके बाद आरोपी को अदालत के द्वारा पीओ घोषित किया गया था और आरोपी फिलहाल में आइसक्रीम बेचने का काम कर रहा था. आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने अदालत के सामने पेश किया, जहां अदालत के द्वारा आरोपी को जेसी रिमांड में भेज दिया गया है.