नई दिल्ली: नांगलोई थाना की पुलिस टीम ने एक ऑटो लिफ्टर को गिरफ्तार किया है. जिसके पास से और चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की गई. गिरफ्तार वाहन चोर की पहचान मनीष के रूप में हुई है, जो मूल रूप से मध्य प्रदेश के भिंड जिला का रहने वाला है.
'जीपीआरएस सिस्टम की लोकेशन ने फसाया'
डीसीपी डॉक्टर अ. कोन के अनुसार, नांगलोई पुलिस को असम टिंबर मार्केट से वाहन चोरी होने की जानकारी मिली. जिसके बाद हेड कॉन्स्टेबल प्रवीण और कॉन्स्टेबल रवि की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन कॉलर वहां मौजूद नहीं था. जब पुलिस ने फोन पर उससे संपर्क किया तो उसने पुलिस को बताया कि उसकी इको कार में जीपीआरएस सिस्टम फिट था, जो चोरी हो गई है और वह उसकी लोकेशन ट्रेस करते हुए निहाल विहार इलाके में पहुंच चुका है.
ये भी पढ़े:-नांगलोई: लूटपाट और स्नैचिंग की वारदातों में शामिल बदमाश गिरफ्तार
चुराई गई मोटरसाइकिल बरामद
इसके बाद निहाल विहार थाना से सब इंस्पेक्टर राकेश मौके पर पहुंचे और उन्होंने ऑटो लिफ्टर को धर दबोचा. ऑटो लिफ्टर की निशानदेही पर निहाल विहार के लक्ष्मी पार्क इलाके से चोरी की गई एक मोटरसाइकिल बरामद हुई जो उसने अपने साथी रोहित के साथ मिलकर चुराई थी. इसके बाद पुलिस ने नांगलोई थाना में मामला दर्ज करते हुए ऑटो लिफ्टर को गिरफ्तार कर लिया और अब आगे की कार्रवाई की जा रही है.