नई दिल्ली: साउथ दिल्ली के मालवीय नगर की एंटी स्नैचिंग टीम ने चोरी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी पर घर में घुसकर चोरी करने का आरोप है. इसी मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.
बता दें कि 21 मई को एक शिकायतकर्ता ने मालवीय नगर थाने में एफआईआर दर्ज करवाया था. जब वह अपने घर पर सो रहा था तो उसके घर पर खिड़की के माध्यम से कोई व्यक्ति प्रवेश किया और मोबाइल के साथ ही ₹6 हजार की नगदी लेकर फरार हो गया. जिसके लिए एंटी स्नैचिंग टीम ने अपने मुखबिर के नेटवर्क को सक्रिय किया और पता लगाया कि आरोपी व्यक्ति हौज रानी के जामुन वाला पार्क में चोरी का मोबाइल फोन बेचने आएगा. एंटी स्नैचिंग टीम उसे पकड़ने के लिए जाल बिछा दिया और मौके से ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम दिनेश है. जो कि बाल्मीकि कैंप, मालवीय नगर का रहने वाला बताया जा रहा है. उसके कब्जे से मोबाइल फोन को बरामद किया गया है.
लगातार पूछताछ कर रही पुलिस
बताया यह भी जा रहा है कि 10 अप्रैल को कोरोना वायरस के चलते तिहाड़ जेल से उसे 24 मई तक के लिए पैरोल पर रिहा किया गया था. आरोपी पर पहले से ही 5 मामले दर्ज हैं और वह 7 मामलों में शामिल भी पाया गया है. वहीं बताया जा रहा है कि आरोपी दिनेश का भाई अमित भी मालवीय नगर थाने का अपराधी है. फिलहाल दिल्ली पुलिस आरोपी से लगातार पूछताछ कर रही है.