नई दिल्ली: राजधानी सहित देशभर में साइबर अपराध के मामले बढ़ रहे हैं. दिल्ली पुलिस का मानना है कि केवल जागरूकता से ही इस अपराध को कम किया जा सकता है. हाल ही में दिल्ली पुलिस की तरफ से जारी किए गए आंकड़े बताते हैं कि साइबर अपराध में 62 फीसदी अपराध फाइनेंसियल फ्रॉड के हैं. दूसरे नंबर पर 24 फीसदी साइबर अपराध सोशल मीडिया से संबंधित हैं, जबकि अन्य मामले जैसे हैकिंग, डाटा चोरी करना के मामले 14 फीसदी हैं.
लोगों को पुलिस कर रही जागरूक
जानकारी के अनुसार साइबर ठगी को लेकर दिल्ली पुलिस के जरिए एक स्टडी की गई है जिसमें पता चला है कि अधिकांश फाइनेंशियल फ्रॉड पीड़ित की लापरवाही की वजह से हुई है. इसके लिए दिल्ली पुलिस उन्हें जागरूक करने का काम कर रही है. विभिन्न माध्यम जैसे पोस्टर, रेडियो जिंगल एवं वीडियो बनाकर लोगों को बताया जा रहा है कि किस तरीके से वह ऐसे फ्रॉड से बच सकते हैं. उन्हें लगातार समझाया जा रहा है कि फोन पर वह अपनी जानकारी किसी भी शख्स को ना दें, इससे उनके साथ ठगी हो सकती है.
दिल्ली पुलिस को आ रही शिकायतों से यह भी पता चला है कि फेसबुक से फोटो चोरी कर उनका इस्तेमाल अश्लील वीडियो बनाने के लिए किया जा रहा है. इसके बाद इस वीडियो के माध्यम से धमकी देकर जबरन उगाही की जा रही है. पुलिस ने लोगों को अपना डाटा सुरक्षित रखने की सलाह दी है. इसके अलावा फर्जी इनाम देने की घोषणा या अन्य लालच देकर भी लोगों के बैंक खातों में सेंध लगाई जा रही है.