ETV Bharat / jagte-raho

मंडावलीः फिल्म स्पेशल 26 के तर्ज पर अपहरण करने वाले 4 बदमाश गिरफ्तार

author img

By

Published : Dec 5, 2020, 8:15 PM IST

कारोबारी ज्ञानेश्वर शुक्ला के अपहरण की गुत्थी को मंडावली थाना पुलिस ने सुलझा लिया है. आरोपियों ने फिल्म स्पेशल-26 की तर्ज पर कारोबारी का अपहरण किया था.

4 crooks arrested for kidnapped businessman in mandawali
मंडावली कारोबारी अपहरण गिरफ्तार

नई दिल्लीः स्पेशल 6 गैंग बना कारोबारी का अपहरण कर 5 लाख की फिरौती मांगने वाले 4 बदमाशों को मंडावली थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. अपहरणकर्ताओं ने तीन लाख रुपये फिरौती मिलने के बाद कारोबारी को 4 दिन बाद छोड़ दिया था. डीसीपी जसमीत सिंह ने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों की पहचान राज चौहान, राहुल, संतोष और गौरव के रूप में हुई है.

राजकुमार और उसका भाई राहुल साजिश का मास्टरमाइंड है. राजकुमार दिल्ली यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट है और पूसा इंस्टीट्यूट से कंप्यूटर हार्डवेयर एंड नेटवर्किंग का कोर्स कर रहा है. पुलिस के मुताबिक मंडावली इलाके में 24 नवंबर को ज्ञानेश्वर शुक्ला का अपहरण हो गया था. ज्ञानेश्वर के ससुर ने उसके अपहरण की सूचना पुलिस को दी थी. उसने बताया कि अपहरणकर्ता उससे 5 लाख फिरौती मांग रहे हैं.

मंडावली थाना में दर्ज हुआ था अपहरण का केस

शिकायत पर मंडावली थाना पुलिस ने अपहरण का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी थी. जांच के लिए मधु विहार के एसएसपी डॉ. सचिन कुमार सिंघल के सुपरविजन में एसएचओ मंडावली इंस्पेक्टर प्रशांत कुमार, एसआई संजीत कुमार, हेड कॉन्स्टेबल सचिन सिंह, हेड कॉन्स्टेबल प्रेमपाल और कॉन्स्टेबल दीपक की टीम बनाई गई. पूरे ऑपरेशन का नाम ऑपरेशन ज्ञान दिया गया.

चारों को ओखला इलाके से किया गया गिरफ्तार

पुलिस ने घटनास्थल की सीसीटीवी फुटेज खंगाली, मगर बदमाशों के बारे में कोई पुख्ता जानकारी नहीं मिल सकी. इसके बाद पुलिस ने मोबाइल लोकेशन के आधार पर ओखला के जंगलों में भी तलाश की. लेकिन आरोपी लगातार लोकेशन बदलते रहे. पुलिस ने मुखबिर को सक्रिय किया. इस दौरान पुलिस को बदमाशों के बारे में जानकारी मिली और चारों को ओखला इलाके से गिरफ्तार कर लिया गया.

कई महीने से कर रहा था प्लानिंग

पूछताछ में खुलासा हुआ कि राजकुमार चौहान और उसका भाई राहुल कई महीने से अपहरण कर फिरौती वसूलने की प्लानिंग कर रहा था. अपने प्लानिंग को अंजाम देने के लिए उसने गौरव, संतोष, प्रदीप और रामजीत को मिलाकर बॉलीवुड मूवी स्पेशल 26 के तर्ज पर स्पेशल 6 बनाया. साजिश को अंजाम देने के लिए उसने कई बार फिल्म स्पेशल 26 और क्राइम पेट्रोल सीरियल देखा.

खुद को चंडीगढ़ क्राइम ब्रांच ऑफिसर बताया था

इसके बाद वह अपने साथियों के साथ ज्ञानेश्वर के ऑफिस पहुचा. वहां उसने खुदको को चंडीगढ़ क्राइम ब्रांच ऑफिसर बता ज्ञानेश्वर को पूछताछ के लिए अपनी गाड़ी में बैठने के लिए कहा और उसका अपहरण कर लिया. पुलिस ने आरोपियों के पास से डमी पिस्टल, एक चाकू, वारदात में इस्तेमाल वैगनआर कार, कुछ डाक्यूमेंट्स, आई कार्ड, लैपटॉप, 8 मोबाइल और 89000 हजार रुपये बरामद किया है. सभी एनएसपी न्यूज नाम से लोकल न्यूज चैनल भी चलाते थे.

बीजेपी ने केजरीवाल सरकार को घेरा

अपहरण कांड के खुलासे के बाद भारतीय जनता पार्टी ने आम आदमी पार्टी पर गंभीर आरोप लगाया है. भाजपा मीडिया विभाग के प्रमुख नवीन कुमार ने कहा कि गिरफ्तार संतोष सिंह आम आदमी पार्टी का वरिष्ठ नेता हैं. आम आदमी पार्टी के दर्जनों नेता पहले भी बलात्कार, अपहरण और ब्लैकमेलिंग जैसी गंभीर अपराधों में लिप्त पाए गए हैं. उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने दागी नेताओं की फौज खड़ी की है, जो दिल्ली के लोगों को तरह-तरह से लूट रहे है.

नई दिल्लीः स्पेशल 6 गैंग बना कारोबारी का अपहरण कर 5 लाख की फिरौती मांगने वाले 4 बदमाशों को मंडावली थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. अपहरणकर्ताओं ने तीन लाख रुपये फिरौती मिलने के बाद कारोबारी को 4 दिन बाद छोड़ दिया था. डीसीपी जसमीत सिंह ने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों की पहचान राज चौहान, राहुल, संतोष और गौरव के रूप में हुई है.

राजकुमार और उसका भाई राहुल साजिश का मास्टरमाइंड है. राजकुमार दिल्ली यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट है और पूसा इंस्टीट्यूट से कंप्यूटर हार्डवेयर एंड नेटवर्किंग का कोर्स कर रहा है. पुलिस के मुताबिक मंडावली इलाके में 24 नवंबर को ज्ञानेश्वर शुक्ला का अपहरण हो गया था. ज्ञानेश्वर के ससुर ने उसके अपहरण की सूचना पुलिस को दी थी. उसने बताया कि अपहरणकर्ता उससे 5 लाख फिरौती मांग रहे हैं.

मंडावली थाना में दर्ज हुआ था अपहरण का केस

शिकायत पर मंडावली थाना पुलिस ने अपहरण का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी थी. जांच के लिए मधु विहार के एसएसपी डॉ. सचिन कुमार सिंघल के सुपरविजन में एसएचओ मंडावली इंस्पेक्टर प्रशांत कुमार, एसआई संजीत कुमार, हेड कॉन्स्टेबल सचिन सिंह, हेड कॉन्स्टेबल प्रेमपाल और कॉन्स्टेबल दीपक की टीम बनाई गई. पूरे ऑपरेशन का नाम ऑपरेशन ज्ञान दिया गया.

चारों को ओखला इलाके से किया गया गिरफ्तार

पुलिस ने घटनास्थल की सीसीटीवी फुटेज खंगाली, मगर बदमाशों के बारे में कोई पुख्ता जानकारी नहीं मिल सकी. इसके बाद पुलिस ने मोबाइल लोकेशन के आधार पर ओखला के जंगलों में भी तलाश की. लेकिन आरोपी लगातार लोकेशन बदलते रहे. पुलिस ने मुखबिर को सक्रिय किया. इस दौरान पुलिस को बदमाशों के बारे में जानकारी मिली और चारों को ओखला इलाके से गिरफ्तार कर लिया गया.

कई महीने से कर रहा था प्लानिंग

पूछताछ में खुलासा हुआ कि राजकुमार चौहान और उसका भाई राहुल कई महीने से अपहरण कर फिरौती वसूलने की प्लानिंग कर रहा था. अपने प्लानिंग को अंजाम देने के लिए उसने गौरव, संतोष, प्रदीप और रामजीत को मिलाकर बॉलीवुड मूवी स्पेशल 26 के तर्ज पर स्पेशल 6 बनाया. साजिश को अंजाम देने के लिए उसने कई बार फिल्म स्पेशल 26 और क्राइम पेट्रोल सीरियल देखा.

खुद को चंडीगढ़ क्राइम ब्रांच ऑफिसर बताया था

इसके बाद वह अपने साथियों के साथ ज्ञानेश्वर के ऑफिस पहुचा. वहां उसने खुदको को चंडीगढ़ क्राइम ब्रांच ऑफिसर बता ज्ञानेश्वर को पूछताछ के लिए अपनी गाड़ी में बैठने के लिए कहा और उसका अपहरण कर लिया. पुलिस ने आरोपियों के पास से डमी पिस्टल, एक चाकू, वारदात में इस्तेमाल वैगनआर कार, कुछ डाक्यूमेंट्स, आई कार्ड, लैपटॉप, 8 मोबाइल और 89000 हजार रुपये बरामद किया है. सभी एनएसपी न्यूज नाम से लोकल न्यूज चैनल भी चलाते थे.

बीजेपी ने केजरीवाल सरकार को घेरा

अपहरण कांड के खुलासे के बाद भारतीय जनता पार्टी ने आम आदमी पार्टी पर गंभीर आरोप लगाया है. भाजपा मीडिया विभाग के प्रमुख नवीन कुमार ने कहा कि गिरफ्तार संतोष सिंह आम आदमी पार्टी का वरिष्ठ नेता हैं. आम आदमी पार्टी के दर्जनों नेता पहले भी बलात्कार, अपहरण और ब्लैकमेलिंग जैसी गंभीर अपराधों में लिप्त पाए गए हैं. उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने दागी नेताओं की फौज खड़ी की है, जो दिल्ली के लोगों को तरह-तरह से लूट रहे है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.