ETV Bharat / international

चीन के थियानमेन नरसंहार को हुए 30 साल, तस्वीरों में देखिए

चीन के थियानमेन में हुए नरसंहार को 30 साल हो चुके हैं. थियानमेन पर जब चीनी अधिकारियों ने विरोध प्रदर्शन करने वालों को हटाने के लिए अपने सिपाही भेजे थे. तो हजारों की संख्या में निह्त्थे नागरिक विरोध प्रदर्शन करते हुए मारे गए थे.

author img

By

Published : Apr 15, 2019, 7:48 PM IST

Updated : Apr 15, 2019, 11:09 PM IST

चीन के थियानमेन की तस्वीर

बीजिंगः चीन के थियानमेन के नरसंहार को सोमवार को 30 साल हो चुके हैं लेकिन वहां हुई अमानवीय घटना कईं लोगों के दिमाग में आज भी ताजा है.

Tiananmen Square etv bharat
थियानमेन नरसंहार संबंधित तस्वीरें(सौ. गेटी इमेज)

बता दें थियानमेन चौक में चीन के अधिकारियों ने प्रदर्शनकारियों को हटाने के लिए सिपाही भेजे थे जिसमें हजारों की संख्या में क्रूरता से छात्रों को मारा गया था.

Tiananmen Square etv bharat
थियानमेन नरसंहार संबंधित तस्वीरें(सौ. गेटी इमेज)

इन प्रदर्शनकारी छात्रों पर टैंक चलवा दिया गया था.

क्या थी घटना,

1989 में छात्रों का एक विरोध प्रदर्शन चीन के थियानमेन चौक पर हुआ था. सुधारवादी हू याओबांग की मृत्यु के बाद छात्रों ने ये प्रदर्शन किया था. उनका मकसद सरकार की आर्थिक और राजनीतिक नीतियों का विरोध करना था. हू की याद में एक मार्च निकाला गया था.

Tiananmen Square etv bharat
विरोध प्रदर्शन की तस्वीर (सौ. गेटी इमेज)

तीन और चार जून 1989 को विरोध हुआ था. चीन की पीपुल्स लिब्रेशन आर्मी ने इन विरोधों को कुचल दिया. प्रदर्शनकारी छात्रों पर टैंक चलवा दिया गया. गोलियां चलवाई गईं. उस समय चीन में मार्शल लॉ लागू कर दिया गया था. निर्दयतापूर्ण तरीके से छात्रों की हत्या कर दी गई थी.

Tiananmen Square etv bharat
थियानमेन नरसंहार संबंधित तस्वीरें(सौ. गेटी इमेज)

पढ़ेंः चीन में रासायनिक विस्फोट, हिरासत में संदिग्ध

थियानमेन में युवाओं द्वारा किया गया विरोध प्रदर्शन शांति से किया गया विरोध प्रदर्शन था.

Tiananmen Square etv bharat
थियानमेन नरसंहार संबंधित तस्वीरें(सौं गेटी इमेज)
ऐसे ही प्रदर्शन एक समय पर चीन के अन्य शहरों में भी हो रहे थे. लेकिन इनमें से थियानमेन में हो रहा प्रदर्शन बहुत बड़ा था.
Tiananmen Square etv bharat
थियानमेन नरसंहार संबंधित तस्वीरें(सौं गेटी इमेज)

इसलिए चीनी सरकार के लिए यह जरूरी था कि वे जल्दी ही इस प्रदर्शन को खत्म कर दें. और हुआ भी ठीक ऐसा ही, सेना ने प्रदर्शनकारियों पर गोलियां चलाईं और सैकड़ों लोगो को मार डाला.

Tiananmen Square etv bharat
थियानमेन नरसंहार संबंधित तस्वीरें(सौं गेटी इमेज)

आज तक किसी को सही तौर पर यह भी नहीं पता है कि वास्तव में 4 जून 1989 को घातक हमले में कितने लोग मारे गए थे.

Tiananmen Square etv bharat
थियानमेन नरसंहार संबंधित तस्वीरें(सौं गेटी इमेज

चीन के सरकारी आंकड़े बताते हैं कि 200 लोग मारे गए थे. गैर सरकारी आंकड़े हजारों की संख्या बताते हैं. कई हजार छात्र घायल भी हुए थे.

Tiananmen Square etv bharat
थियानमेन नरसंहार संबंधित तस्वीरें(सौं गेटी इमेज

लेकिन इसके लिए आज तक कोई आधिकारिक डेटा जारी नहीं किया गया है.

Tiananmen Square etv bharat
थियानमेन नरसंहार संबंधित तस्वीरें(सौं गेटी इमेज

बीजिंगः चीन के थियानमेन के नरसंहार को सोमवार को 30 साल हो चुके हैं लेकिन वहां हुई अमानवीय घटना कईं लोगों के दिमाग में आज भी ताजा है.

Tiananmen Square etv bharat
थियानमेन नरसंहार संबंधित तस्वीरें(सौ. गेटी इमेज)

बता दें थियानमेन चौक में चीन के अधिकारियों ने प्रदर्शनकारियों को हटाने के लिए सिपाही भेजे थे जिसमें हजारों की संख्या में क्रूरता से छात्रों को मारा गया था.

Tiananmen Square etv bharat
थियानमेन नरसंहार संबंधित तस्वीरें(सौ. गेटी इमेज)

इन प्रदर्शनकारी छात्रों पर टैंक चलवा दिया गया था.

क्या थी घटना,

1989 में छात्रों का एक विरोध प्रदर्शन चीन के थियानमेन चौक पर हुआ था. सुधारवादी हू याओबांग की मृत्यु के बाद छात्रों ने ये प्रदर्शन किया था. उनका मकसद सरकार की आर्थिक और राजनीतिक नीतियों का विरोध करना था. हू की याद में एक मार्च निकाला गया था.

Tiananmen Square etv bharat
विरोध प्रदर्शन की तस्वीर (सौ. गेटी इमेज)

तीन और चार जून 1989 को विरोध हुआ था. चीन की पीपुल्स लिब्रेशन आर्मी ने इन विरोधों को कुचल दिया. प्रदर्शनकारी छात्रों पर टैंक चलवा दिया गया. गोलियां चलवाई गईं. उस समय चीन में मार्शल लॉ लागू कर दिया गया था. निर्दयतापूर्ण तरीके से छात्रों की हत्या कर दी गई थी.

Tiananmen Square etv bharat
थियानमेन नरसंहार संबंधित तस्वीरें(सौ. गेटी इमेज)

पढ़ेंः चीन में रासायनिक विस्फोट, हिरासत में संदिग्ध

थियानमेन में युवाओं द्वारा किया गया विरोध प्रदर्शन शांति से किया गया विरोध प्रदर्शन था.

Tiananmen Square etv bharat
थियानमेन नरसंहार संबंधित तस्वीरें(सौं गेटी इमेज)
ऐसे ही प्रदर्शन एक समय पर चीन के अन्य शहरों में भी हो रहे थे. लेकिन इनमें से थियानमेन में हो रहा प्रदर्शन बहुत बड़ा था.
Tiananmen Square etv bharat
थियानमेन नरसंहार संबंधित तस्वीरें(सौं गेटी इमेज)

इसलिए चीनी सरकार के लिए यह जरूरी था कि वे जल्दी ही इस प्रदर्शन को खत्म कर दें. और हुआ भी ठीक ऐसा ही, सेना ने प्रदर्शनकारियों पर गोलियां चलाईं और सैकड़ों लोगो को मार डाला.

Tiananmen Square etv bharat
थियानमेन नरसंहार संबंधित तस्वीरें(सौं गेटी इमेज)

आज तक किसी को सही तौर पर यह भी नहीं पता है कि वास्तव में 4 जून 1989 को घातक हमले में कितने लोग मारे गए थे.

Tiananmen Square etv bharat
थियानमेन नरसंहार संबंधित तस्वीरें(सौं गेटी इमेज

चीन के सरकारी आंकड़े बताते हैं कि 200 लोग मारे गए थे. गैर सरकारी आंकड़े हजारों की संख्या बताते हैं. कई हजार छात्र घायल भी हुए थे.

Tiananmen Square etv bharat
थियानमेन नरसंहार संबंधित तस्वीरें(सौं गेटी इमेज

लेकिन इसके लिए आज तक कोई आधिकारिक डेटा जारी नहीं किया गया है.

Tiananmen Square etv bharat
थियानमेन नरसंहार संबंधित तस्वीरें(सौं गेटी इमेज
Intro:Body:

Tiananmen Square massacre turns 30


Conclusion:
Last Updated : Apr 15, 2019, 11:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.