ETV Bharat / international

UN विमानन विशेषज्ञ यूक्रेन विमान दुर्घटना मामले की जांच में करेंगे ईरान की मदद

पिछले सप्ताह कीव जा रहा यूक्रेन का विमान तेहरान से उड़ान भरने के कुछ देर बाद ही दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. इस हादसे में 176 लोगों की मौत हो गई थी. अब संयुक्त राष्ट्र का विमानन प्रहरी संगठन इस मामले की जांच में सहयोग करेगा. पढ़ें पूरी खबर...

ukraine plane crash etv bharat
कॉन्सेप्ट इमेज
author img

By

Published : Jan 15, 2020, 4:55 PM IST

Updated : Jan 15, 2020, 5:20 PM IST

वॉशिंगटन : संयुक्त राष्ट्र का विमानन प्रहरी संगठन ईरान में दुर्घटनाग्रस्त हुए यूक्रेनी विमान के मामले की जांच में अब सहयोग करेगा.

गौरतलब है, कीव जा रहा यूक्रेन का पीएस752 विमान पिछले सप्ताह तेहरान से उड़ान भरने के कुछ देर बाद ही दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. इस हादसे में चालक दल के सदस्य सहित 176 लोग मारे गए थे, जिनमें अधिकतर ईरानी और कनाडाई नागरिक थे.

ईरान ने गत शनिवार को कहा था कि अपने जनरल कासिम सुलेमानी की हत्या का बदला लेने के लिए अमेरिकी वायुसेना अड्डों को निशाना बनाने के कुछ ही देर बाद उसने दुर्घटनावश यूक्रेन के विमान को निशाना बना दिया.

ईरान ने मंगलवार को घोषणा की थी कि यूक्रेन के एक विमान को मार गिराने के मामले में पहली गिरफ्तारी हुई है. ईरान ने यूक्रेन विमान दुर्घटना जांच में सहयोग के लिए संयुक्त राष्ट्र से मदद मांगी थी.

अंतरराष्ट्रीय नागरिक उड्डयन संगठन (आईसीएओ) ने एक बयान में कहा कि जांच में सहयोग की ईरान की मांग मान ली गई है. उसने कहा कि आईसीएओ ने वरिष्ठ एवं विशेषज्ञ तकनीकी स्टाफ नियुक्त किया है, जो जांच में सलाहकार और पर्यवेक्षक की भूमिका निभाएंगे.

ये भी पढ़ें : यूक्रेनी विमान को मार गिराए जाने के मामले में पहली गिरफ्तारी

संयुक्त राष्ट्र की एक विशेष एजेंसी आईसीएओ को 1944 में दुनियाभर में अंतरराष्ट्रीय नागरिक विमानन के सुरक्षित और व्यवस्थित विकास को बढ़ावा देने के लिए स्थापित किया गया था. यह कनाडा के मॉन्ट्रियल में स्थित है.

यह एजेंसी सुरक्षा, रक्षा, दक्षता, क्षमता और पर्यावरण संरक्षण जैसी कई अन्य प्राथमिकताओं सहित आवश्यक मानक एवं नियम निर्धारित करती है. आपकी जानकारी के लिए बता दें, आईसीएओ अपने 193 सदस्य देशों के साथ नागरिक उड्डयन के सभी क्षेत्रों में सहयोग के लिए कार्य करता है.

वॉशिंगटन : संयुक्त राष्ट्र का विमानन प्रहरी संगठन ईरान में दुर्घटनाग्रस्त हुए यूक्रेनी विमान के मामले की जांच में अब सहयोग करेगा.

गौरतलब है, कीव जा रहा यूक्रेन का पीएस752 विमान पिछले सप्ताह तेहरान से उड़ान भरने के कुछ देर बाद ही दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. इस हादसे में चालक दल के सदस्य सहित 176 लोग मारे गए थे, जिनमें अधिकतर ईरानी और कनाडाई नागरिक थे.

ईरान ने गत शनिवार को कहा था कि अपने जनरल कासिम सुलेमानी की हत्या का बदला लेने के लिए अमेरिकी वायुसेना अड्डों को निशाना बनाने के कुछ ही देर बाद उसने दुर्घटनावश यूक्रेन के विमान को निशाना बना दिया.

ईरान ने मंगलवार को घोषणा की थी कि यूक्रेन के एक विमान को मार गिराने के मामले में पहली गिरफ्तारी हुई है. ईरान ने यूक्रेन विमान दुर्घटना जांच में सहयोग के लिए संयुक्त राष्ट्र से मदद मांगी थी.

अंतरराष्ट्रीय नागरिक उड्डयन संगठन (आईसीएओ) ने एक बयान में कहा कि जांच में सहयोग की ईरान की मांग मान ली गई है. उसने कहा कि आईसीएओ ने वरिष्ठ एवं विशेषज्ञ तकनीकी स्टाफ नियुक्त किया है, जो जांच में सलाहकार और पर्यवेक्षक की भूमिका निभाएंगे.

ये भी पढ़ें : यूक्रेनी विमान को मार गिराए जाने के मामले में पहली गिरफ्तारी

संयुक्त राष्ट्र की एक विशेष एजेंसी आईसीएओ को 1944 में दुनियाभर में अंतरराष्ट्रीय नागरिक विमानन के सुरक्षित और व्यवस्थित विकास को बढ़ावा देने के लिए स्थापित किया गया था. यह कनाडा के मॉन्ट्रियल में स्थित है.

यह एजेंसी सुरक्षा, रक्षा, दक्षता, क्षमता और पर्यावरण संरक्षण जैसी कई अन्य प्राथमिकताओं सहित आवश्यक मानक एवं नियम निर्धारित करती है. आपकी जानकारी के लिए बता दें, आईसीएओ अपने 193 सदस्य देशों के साथ नागरिक उड्डयन के सभी क्षेत्रों में सहयोग के लिए कार्य करता है.

ZCZC
PRI ECO GEN INT
.UNITEDNATIONS FGN18
UN-UKRAINE-PLANE-PROBE
UN aviation experts to join Ukraine plane crash investigation in Iran
         United Nations, Jan 15 (PTI) The UN aviation watchdog will join the investigation into the crash of the Ukrainian airliner in Iran that killed all the 176 people on board.
         Minutes after the Ukrainian flight PS752 took off from Tehran last week, it came crashing down killing all the passengers and crew. Among those killed were dozens of Iranians and Canadians. The flight was headed for Kiev, the Ukraine capital.
         Iran on Saturday admitted that it had accidently shot down the plane shortly after striking American air bases in Iraq in response to the US drone killing of top Iranian General Qassem Soleimani.
         Tehran launched an investigation into Ukrainian plane crash and on Tuesday announced to have made the first arrests in connection with the incident.
         Iran had invited the UN for support in its probe into the Ukrainian plane crash.
         In a statement, the International Civil Aviation Organization (ICAO) said that the invitation from Iran was accepted on Tuesday.
         The ICAO has appointed senior and expert technical staff, who will now serve as advisors and observers in the probe, it said.
         Few details of the investigation have been released by the Iranian authorities, but Iran's President Hassan Rouhani said in a televised address that it will be overseen by several experts, and that the judiciary will create a special court.
         Initially, Iran denied responsibility for the crash, reportedly blaming it on a technical failure but eventually admitted that the operator of a missile defence system had mistaken the plane for a missile and shot it down.
         On Tuesday, a spokesperson for the country's judiciary reportedly said at a press conference that the investigation will look into the causes and direct impact of the incident.
         A specialised agency of the United Nations, ICAO was created in 1944 to promote the safe and orderly development of international civil aviation throughout the world. It is based in Montreal, Canada.
         It sets standards and regulations necessary for aviation safety, security, efficiency, capacity and environmental protection, amongst many other priorities.
         The ICAO serves as the forum for cooperation in all fields of civil aviation among its 193 Member States. PTI YAS AKJ
RS
01151308
NNNN
Last Updated : Jan 15, 2020, 5:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.