ETV Bharat / international

आतंकवादी हमले में मिस्र के सात सैन्यकर्मी हताहत, 10 आतंकवादी मारे गए : सेना

author img

By

Published : Feb 10, 2020, 10:33 AM IST

Updated : Feb 29, 2020, 8:19 PM IST

मिस्र में 2013 के बाद से आतंकी हमलों में बढ़ोतरी हो गई है. रविवार को मिस्र के सिनाई क्षेत्र में एक आतंकी हमले में सात लोगों की मौत हो गई. सेना ने अपने फेसबुक पेज पर रविवार को जारी संक्षिप्त बयान में यह जानकारी दी. पढ़ें पूरी खबर...

terrorist attack in egypt
प्रतीकात्मक फोटो

काहिरा : मिस्र के अशांत उत्तर सिनाई में 'आतंकवादियों के हमले में' सात सैन्यकर्मी हताहत हो गए और इस दौरान सेना की कार्रवाई में 10 आतंकवादी भी मारे गए. मिस्र की सेना ने यह जानकारी दी.

सेना ने बताया कि उसने '10 आतंकवादियों को मारकर और आतंकवादी तत्वों के वाहन को नष्ट करके' सुरक्षा प्रतिष्ठानों पर हमले को 'नाकाम' कर दिया.

सेना ने अपने फेसबुक पेज पर रविवार को जारी संक्षिप्त बयान में कहा कि दो अधिकारियों समेत विभिन्न रैंक के सैन्यकर्मी इस हमले में हताहत हुए.

पढ़ें-फलस्तीन ने इजरायल पर दागी मिसाइल, जवाबी कार्रवाई में गाजा पर हमला

मिस्र में प्रदर्शनों के बाद इस्लामी राष्ट्रपति मोहम्मद मुर्सी को 2013 में सेना द्वारा सत्ता से बेदखल किए जाने के बाद से उत्तर सिनाई में आतंकवादी हमले बढ़े हैं.

काहिरा : मिस्र के अशांत उत्तर सिनाई में 'आतंकवादियों के हमले में' सात सैन्यकर्मी हताहत हो गए और इस दौरान सेना की कार्रवाई में 10 आतंकवादी भी मारे गए. मिस्र की सेना ने यह जानकारी दी.

सेना ने बताया कि उसने '10 आतंकवादियों को मारकर और आतंकवादी तत्वों के वाहन को नष्ट करके' सुरक्षा प्रतिष्ठानों पर हमले को 'नाकाम' कर दिया.

सेना ने अपने फेसबुक पेज पर रविवार को जारी संक्षिप्त बयान में कहा कि दो अधिकारियों समेत विभिन्न रैंक के सैन्यकर्मी इस हमले में हताहत हुए.

पढ़ें-फलस्तीन ने इजरायल पर दागी मिसाइल, जवाबी कार्रवाई में गाजा पर हमला

मिस्र में प्रदर्शनों के बाद इस्लामी राष्ट्रपति मोहम्मद मुर्सी को 2013 में सेना द्वारा सत्ता से बेदखल किए जाने के बाद से उत्तर सिनाई में आतंकवादी हमले बढ़े हैं.

Intro:Body:

आतंकवादी हमले में मिस्र के सात सैन्यकर्मी हताहत, 10 आतंकवादी मारे गए:सेना



काहिरा, 10 फरवरी (एएफपी) मिस्र के अशांत उत्तर सिनाई में 'आतंकवादियों के हमले में' सात सैन्यकर्मी हताहत हो गए और इस दौरान सेना की कार्रवाई में 10 आतंकवादी भी मारे गए. मिस्र की सेना ने यह जानकारी दी.



सेना ने बताया कि उसने '10 आतंकवादियों को मारकर और आतंकवादी तत्वों के वाहन को नष्ट करके' सुरक्षा प्रतिष्ठानों पर हमले को 'नाकाम' कर दिया.



सेना ने अपने फेसबुक पेज पर रविवार को जारी संक्षिप्त बयान में कहा कि दो अधिकारियों समेत विभिन्न रैंक के सैन्यकर्मी इस हमले में हताहत हुए.



मिस्र में प्रदर्शनों के बाद इस्लामी राष्ट्रपति मोहम्मद मुर्सी को 2013 में सेना द्वारा सत्ता से बेदखल किए जाने के बाद से उत्तर सिनाई में आतंकवादी हमले बढ़े हैं.


Conclusion:
Last Updated : Feb 29, 2020, 8:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.