बगदाद : उत्तरी इराक में इरबिल अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के पास रॉकेट हमलों में अमेरिका नीत सैन्य गठबंधन के एक सदस्य की मौत हो गई और पांच अन्य लोग घायल हो गए. इस हवाईअड्डे के पास ही में अमेरिकी सैन्य अड्डा स्थित है.
गठबंधन के प्रवक्ता कर्नल वायने मारोटो ने सोशल मीडिया पर एक बयान में कहा कि कुर्द-संचालित क्षेत्र में नागरिक हवाई अड्डे और नजदीक स्थित अमेरिकी सैन्य अड्डे के बीच कम से कम तीन रॉकेट दागे गए इसमें गठबंधन के एक असैन्य कॉन्ट्रैक्टर की मौत हो गई और पांच अन्य लोग घायल हुए हैं. हमले में अमेरिकी सेवा से जुड़ा एक कर्मी भी घायल हो गया. उन्होंने मारे गए कॉन्ट्रैक्टर की पहचान उजागर नहीं की और कहा कि जांच जारी है. फिलहाल किसी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है.
पढ़ें : इराक में अमेरिका की जवाबी कार्रवाई जारी : अमेरिकी अधिकारी
सुरक्षा अधिकारियों ने नाम उजागर ना करने की शर्त पर बताया कि कम से कम दो असैन्य नागरिक भी घायल हुए हैं. गाड़ियां और अन्य सम्पत्ति भी हमले में क्षतिग्रस्त हुई हैं. उन्होंने बताया कि रॉकेट किरकुक प्रांत से लगी सीमा के पास इरबिल के दक्षिण से एक क्षेत्र से दागे गए थे, हवाईअड्डे के पास आवासीय इलाकों में आकर गिरे. इससे पहले 30 सितम्बर को हवाईअड्डे के पास रॉकेट दागे गए थे.