ETV Bharat / international

लेबनान: टैक्स के विरोध में प्रदर्शनकारियों का हिंसक विरोध प्रदर्शन, 2 की मौत, दर्जनों घायल - लेबनान में टैक्स के विरोध में लोगों ने किया विरोध प्रदर्शन

लेबनान की राजधानी बेरुत में नए टैक्स के विरोध में लोगों ने जमकर विरोध प्रदर्श किया. इस विरोध प्रदर्शन में दो लोगों की मौत हो गई और दर्जनों लोग घायल हो गए. विस्तार से पढ़ें पूरी खबर...

घटना स्थल की तस्वीर
author img

By

Published : Oct 18, 2019, 10:14 PM IST

Updated : Oct 19, 2019, 12:06 AM IST

बेरुतः लेबनान की राजनाधी बेरुत में सरकार के विरोध में उतरे सैकड़ों प्रदर्शनकारियों ने नए टैक्स के विरोध में प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने जलते टायर और कचरे के कंटेनरों से बेरुत शहर के प्रमुख चौराहों को बंद कर दिया, जिसके चलते शहर में यातायात जाम रहा.

सरकार विरोधी 100 से अधिक प्रदर्शनकारियों ने आज बेरुत शहर के सरकारी मुख्यालय के सामने पुलिस बैरियर को तोड़ने का प्रयास किया गया. हालात को संभालने के लिए पुलिस प्रशासन को लोगों के उपर आंसू के गैस छोड़ने पड़े. जिसके बाद उक्त प्रदर्शन हिंसक रूप ले लिया. जिसमें दो लोगों की मौत हो गई और दर्जनों घायल हो गए. इसे साल का सबसे बड़ा प्रदर्शन बताया जा रहा है.

लेबनाना में लोगों ने किया विरोध प्रदर्शन

प्रदर्शन को बढ़ते देखकर लेबनान के शिक्षा मंत्री ने आज सार्वजनिक और निजी स्कूल और विश्वविद्यालय को बंद करने की घोषणा की.

गौरतलब है कि लेबनान आर्थिक संकट से गुजर रहा है. सरकार ने इस दौरान नए कर को लागू करने की योजना बनाई है. इसी योजना विरोध में लोगों के द्वारा प्रदर्शन किया जा रहा है. प्रदर्शनकारियों ने सरकार पर भ्रष्टाचार और दशकों से कुप्रबंधन का आरोप भी लगाया है.

ये भी पढ़ेंः इराक : कुर्दिश पत्रकार की पत्नी और बेटे समेत हत्या

विरोध प्रदर्शन ने लेबनान को एक राजनीतिक संकट में डाल दिया है, विरोध प्रदर्शन का असर लेबनान की अर्थव्यस्था पर भी पड़ेगा, क्योंकि बीते दिनों लेबनान की अर्थव्यवस्था में गिरावट देखा गया है.

प्रदर्शन कर रहे कुछ लोगों का कहना है कि जब तक सरकार बदल नहीं जाती तब वे विरोध प्रदर्शन करते रहेंगे.

बेरुतः लेबनान की राजनाधी बेरुत में सरकार के विरोध में उतरे सैकड़ों प्रदर्शनकारियों ने नए टैक्स के विरोध में प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने जलते टायर और कचरे के कंटेनरों से बेरुत शहर के प्रमुख चौराहों को बंद कर दिया, जिसके चलते शहर में यातायात जाम रहा.

सरकार विरोधी 100 से अधिक प्रदर्शनकारियों ने आज बेरुत शहर के सरकारी मुख्यालय के सामने पुलिस बैरियर को तोड़ने का प्रयास किया गया. हालात को संभालने के लिए पुलिस प्रशासन को लोगों के उपर आंसू के गैस छोड़ने पड़े. जिसके बाद उक्त प्रदर्शन हिंसक रूप ले लिया. जिसमें दो लोगों की मौत हो गई और दर्जनों घायल हो गए. इसे साल का सबसे बड़ा प्रदर्शन बताया जा रहा है.

लेबनाना में लोगों ने किया विरोध प्रदर्शन

प्रदर्शन को बढ़ते देखकर लेबनान के शिक्षा मंत्री ने आज सार्वजनिक और निजी स्कूल और विश्वविद्यालय को बंद करने की घोषणा की.

गौरतलब है कि लेबनान आर्थिक संकट से गुजर रहा है. सरकार ने इस दौरान नए कर को लागू करने की योजना बनाई है. इसी योजना विरोध में लोगों के द्वारा प्रदर्शन किया जा रहा है. प्रदर्शनकारियों ने सरकार पर भ्रष्टाचार और दशकों से कुप्रबंधन का आरोप भी लगाया है.

ये भी पढ़ेंः इराक : कुर्दिश पत्रकार की पत्नी और बेटे समेत हत्या

विरोध प्रदर्शन ने लेबनान को एक राजनीतिक संकट में डाल दिया है, विरोध प्रदर्शन का असर लेबनान की अर्थव्यस्था पर भी पड़ेगा, क्योंकि बीते दिनों लेबनान की अर्थव्यवस्था में गिरावट देखा गया है.

प्रदर्शन कर रहे कुछ लोगों का कहना है कि जब तक सरकार बदल नहीं जाती तब वे विरोध प्रदर्शन करते रहेंगे.

Intro:Body:

STORYLINE:



Anti-government protesters in Lebanon closed major intersections with burning tyres and garbage containers, causing traffic jams on Friday.



Lebanese security forces fired tear gas to disperse hundreds of protesters in Beirut early on Friday after they tried to push through security barriers around the government headquarters amid some of the largest demonstrations the country has seen in years.



The riots left two people dead and dozens wounded.



As the protests escalated, the minister of education declared that public and private schools and universities would close Friday.



The protests erupted over the government's plan to impose new taxes during a severe economic crisis, with people taking their anger out on politicians they accuse of corruption and decades of mismanagement.



The protests could plunge Lebanon into a political crisis with unpredictable repercussions for the economy which has been in steady decline.



Some of the protesters said they would stay in the streets until the government resigns.


Conclusion:
Last Updated : Oct 19, 2019, 12:06 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.