ETV Bharat / international

शिया धर्मगुरु अल-सदर के समर्थन में बगदाद में जुटे हजारों लोग - शिया धर्मगुरु

शिया धर्मगुरु मुक्तादा अल-सदर के साथ एकजुटता दिखाने के लिए शुक्रवार को इराक की राजधानी बगदाद में हजारों लोग जुटे और आगामी चुनाव में अल-सदर के समर्थन की अपील की.

बगदाद1
बगदाद1
author img

By

Published : Nov 27, 2020, 9:12 PM IST

बगदाद: इराक के प्रभावशाली शिया धर्मगुरु मुक्तादा अल-सदर के साथ एकजुटता दिखाने के लिए शुक्रवार को बगदाद में हजारों लोगों ने प्रदर्शन में हिस्सा लिया. प्रदर्शनकारियों ने इराक के झंडे और अल-सदर और उनके पिता मोहम्मद अल-सदर के पोस्टर लगाए. मोहम्मद अल-सदर की हत्या 1999 में कर दी गई थी.

बगदाद में हजारों लोगों ने प्रदर्शन में हिस्सा लिया

प्रदर्शनकारियों ने आगामी चुनाव में अल-सदर के लिए समर्थन करने की अपील की. मतदान के लिए बायोमेट्रिक आईडी कार्ड देने की अल-सदर की मांग का समर्थन किया. इराक के प्रधानमंत्री ने एलान किया है कि चुनाव जून 2021 में होंगे.

पढ़ें- बगदाद हमले के बाद अमेरिका की वापस लौटने की योजना से परेशान इराक

बगदाद: इराक के प्रभावशाली शिया धर्मगुरु मुक्तादा अल-सदर के साथ एकजुटता दिखाने के लिए शुक्रवार को बगदाद में हजारों लोगों ने प्रदर्शन में हिस्सा लिया. प्रदर्शनकारियों ने इराक के झंडे और अल-सदर और उनके पिता मोहम्मद अल-सदर के पोस्टर लगाए. मोहम्मद अल-सदर की हत्या 1999 में कर दी गई थी.

बगदाद में हजारों लोगों ने प्रदर्शन में हिस्सा लिया

प्रदर्शनकारियों ने आगामी चुनाव में अल-सदर के लिए समर्थन करने की अपील की. मतदान के लिए बायोमेट्रिक आईडी कार्ड देने की अल-सदर की मांग का समर्थन किया. इराक के प्रधानमंत्री ने एलान किया है कि चुनाव जून 2021 में होंगे.

पढ़ें- बगदाद हमले के बाद अमेरिका की वापस लौटने की योजना से परेशान इराक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.