ETV Bharat / international

'ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे,' फ्रेंडशिप डे पर भारत से इजरायल - sholey movie

अगस्त माह के पहले रविवार को अंतरराष्ट्रीय मित्रता दिवस मनाया जाता है. इस अवसर पर भारत में इजरायल के दूतावास ने भारत को बधाई दी है. खास बात बधाई देने के अंदाज में है. देखे कैसे दी गई बधाई...

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू
author img

By

Published : Aug 4, 2019, 7:56 PM IST

नई दिल्लीः रविवार को अंतर्राष्ट्रीय मित्रता दिवस पर इजराइल ने भारत को एक अनोखे तरीके से बधाई दी. भारत में इजराइल के दूतावास ने ट्वीट किया.

ट्वीट के साथ, इजराइल के दूतावास ने एक वीडियो भी लगाया जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके इजराइली समकक्ष बेंजामिन नेतन्याहू की कई तस्वीरें दिखाई गईं जिसमें वह एक-दूसरे का हाथ मिलाकर अभिवादन कर रहे हैं.

  • תודה לך
    מאחל יום חברות שמח לאזרחי ישראל הנהדרים ולידידי הטוב @netanyahu

    הודו וישראל הוכיחו את ידידותם לאורך הזמן. הקשר שלנו הוא חזק ונצחי. מאחל שהידידות בין המדינות שלנו תצמח ותפרח אף יותר בעתיד https://t.co/PsZTgMoXMU

    — Narendra Modi (@narendramodi) August 4, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

खास बात यह है कि वीडियो में बैकग्राउंड में बॉलीवुड की मशहूर फिल्म शोले का 'ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे' गाना चल रहा है.

गौरतलब है कि भारत और इजरायल गहरे आर्थिक, सैन्य और रणनीतिक संबंध साझा करते हैं. जो हाल के वर्षों में काफी मजबूत हुआ है.

इजराइल में हाल ही में एक चुनाव प्रचार के बैनर पर नेतन्याहू के साथ खड़े मोदी की छवि को दिखाया गया था.

पढ़ें-इजराइल में दोबारा होंगे चुनाव, नेतन्याहू नहीं कर सके गठबंधन

2019 के आम चुनावों में 'प्रभावशाली जीत' के लिए नेतन्याहू, मोदी को बधाई देने वाले पहले विश्व नेता थे. उन्होंने अपनी 'महान दोस्ती' और साथ ही भारत के साथ द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने की कसम खाई थी.

etv bharat
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का इजराइली दूतावास के ट्वीट पर जवाब

इजराइल की 21 वीं केसेट (Knesset) के लिए 9 अप्रैल के चुनाव में अनौपचारिक परिणामों ने दक्षिणपंथी नेता की स्पष्ट जीत का अनुमान लगाया था. इसके लिए मोदी ने भी अपने 'प्रिय मित्र' बेंजामिन 'बीबी' नेतन्याहू को बधाई दी थी.

आधिकारिक परिणाम घोषित होने के बाद अगर नेतन्याहू विजय प्रप्त करते हैं तो इजराइल के प्रधानमंत्री के रूप में उनका यह पांचवां कार्यकाल होगा.

जानकारी के लिए बता दें प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू अभी तक सबसे लंबे समय तक इजरायल के प्रधानमंत्री रहे हैं. वह सितंबर में भारत की यात्रा पर भी आने वाले हैं.

नई दिल्लीः रविवार को अंतर्राष्ट्रीय मित्रता दिवस पर इजराइल ने भारत को एक अनोखे तरीके से बधाई दी. भारत में इजराइल के दूतावास ने ट्वीट किया.

ट्वीट के साथ, इजराइल के दूतावास ने एक वीडियो भी लगाया जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके इजराइली समकक्ष बेंजामिन नेतन्याहू की कई तस्वीरें दिखाई गईं जिसमें वह एक-दूसरे का हाथ मिलाकर अभिवादन कर रहे हैं.

  • תודה לך
    מאחל יום חברות שמח לאזרחי ישראל הנהדרים ולידידי הטוב @netanyahu

    הודו וישראל הוכיחו את ידידותם לאורך הזמן. הקשר שלנו הוא חזק ונצחי. מאחל שהידידות בין המדינות שלנו תצמח ותפרח אף יותר בעתיד https://t.co/PsZTgMoXMU

    — Narendra Modi (@narendramodi) August 4, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

खास बात यह है कि वीडियो में बैकग्राउंड में बॉलीवुड की मशहूर फिल्म शोले का 'ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे' गाना चल रहा है.

गौरतलब है कि भारत और इजरायल गहरे आर्थिक, सैन्य और रणनीतिक संबंध साझा करते हैं. जो हाल के वर्षों में काफी मजबूत हुआ है.

इजराइल में हाल ही में एक चुनाव प्रचार के बैनर पर नेतन्याहू के साथ खड़े मोदी की छवि को दिखाया गया था.

पढ़ें-इजराइल में दोबारा होंगे चुनाव, नेतन्याहू नहीं कर सके गठबंधन

2019 के आम चुनावों में 'प्रभावशाली जीत' के लिए नेतन्याहू, मोदी को बधाई देने वाले पहले विश्व नेता थे. उन्होंने अपनी 'महान दोस्ती' और साथ ही भारत के साथ द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने की कसम खाई थी.

etv bharat
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का इजराइली दूतावास के ट्वीट पर जवाब

इजराइल की 21 वीं केसेट (Knesset) के लिए 9 अप्रैल के चुनाव में अनौपचारिक परिणामों ने दक्षिणपंथी नेता की स्पष्ट जीत का अनुमान लगाया था. इसके लिए मोदी ने भी अपने 'प्रिय मित्र' बेंजामिन 'बीबी' नेतन्याहू को बधाई दी थी.

आधिकारिक परिणाम घोषित होने के बाद अगर नेतन्याहू विजय प्रप्त करते हैं तो इजराइल के प्रधानमंत्री के रूप में उनका यह पांचवां कार्यकाल होगा.

जानकारी के लिए बता दें प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू अभी तक सबसे लंबे समय तक इजरायल के प्रधानमंत्री रहे हैं. वह सितंबर में भारत की यात्रा पर भी आने वाले हैं.

ZCZC
PRI GEN NAT
.NEWDELHI DEL23
ISRAEL-INDIA-PM
Israel greets India on friendship day with 'yeh dosti' song, PM says bond between countries eternal
         New Delhi, Aug 4 (PTI) Israel greeted India on friendship day with a Twitter message that featured popular Bollywood song "yeh dosti" from the movie Sholay, drawing an equally warm response from Prime Minister Narendra Modi who asserted that the bond between the two countries is "strong and eternal".
         "Happy #FriendshipDay2019 India! May our ever strengthening friendship & growing partnership touch greater heights," the Israeli embassy here tweeted on Sunday.
          It had a short montage on various meetings between Modi and his counterpart Benjamin Netanyahu with the music of "yeh dosti..." song from the 1975 hit movie "Sholay", starring Amitabh Bachchan, Dharmendra and Hema Malini, in the background.
          The message had lyrics of the song in Hindi and emoticons conveying that Israel loves India.
          Modi responded with a tweet in Hebrew saying, India and Israel have proved their friendship over time.
          "Thank you and wishing a Happy Friendship Day to Israel's wonderful citizens and my good friend (Israeli Prime Minister Benjamin) Netanyahu."
          "India and Israel are time tested friends. Our bond is strong and eternal! May the friendship between our nations grow and prosper even more in the times to come!" he said.
          Both Modi and Netayahu are know to share a great chemistry which is visible in bilateral meetings.
          Netanyahu, who failed to form a coalition after the April polls, plans to visit India ahead of the repeat elections in September.
          Modi visited Israel in July 2017, the first visit by an Indian prime minister in 70 years.
          During the historic visit, the warmth between Modi and Netanyahu, also known as Bibi, was apparent. PTI ASK NAB
RT
RT
08041627
NNNN
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.