यरुशलम : इजराइल के नामित प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट ने कहा कि ईरान के साथ हुए अंतरराष्ट्रीय परमाणु समझौते को बहाल करना बड़ी भूल होगी.
संसद में दिए भाषण में बेनेट ने कहा कि इजराइल, ईरान के खिलाफ कार्रवाई करने को तैयार है.
उन्होंने कहा, इजराइल, ईरान को परमाणु हथियारों से खुद को लैस करने की अनुमति नहीं देगा। इजराइल इस समझौते का हिस्सा नहीं होगा और कार्रवाई करने की अपनी पूर्ण आजादी को जारी रखेगा.
बेनेट ने इस सख्त टिप्पणी से प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की टकराव की रणनीति जारी रखी है.
पढ़ें :- ईरान के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार नासिर हिम्मती ने जताई राष्ट्रपति बाइडेन से मिलने की इच्छा
इसके साथ ही उन्होंने दशकों से समर्थन करने के लिए राष्ट्रपति जो बाइडन और अमेरिकी प्रशासन को धन्यवाद दिया.
बेनेट की नई सरकार संसद में मतदान के बाद रविवार देर रात शपथ लेगी.
(एपी)