तेहरानःजुलाई 16 को ईरान के टी-वी चैनल ने बताया कि देश में दो अलग-अलग सड़क हादसों में कुल 18 लोगों की मौत हो गई और 14 लोग घायल हो गए. बता दें कि, दोनों सड़क हादसे मंगलवार को हुए.
पहला हादसा इस्फ़हान प्रांत में हुआ जहां एक मिनी बस घाटी में एक खड्डे में गिर गई. हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई और 8 लोग घायल हो गए. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है.
वहीं दूसरा हादसा दक्षिण पूर्वी सिस्तान और बलूचिस्तान प्रांत में एक बस और कार के बीज टक्कर से हुआ. टक्कर के बाद वाहनों में भीषण आग लग गई जिसमें 7 लोग मारे गए.
पढ़ें-दुबई बस दुर्घटना: ऊंचाई अवरोधक के गलत जगह लगे होने से हुआ हादसा
बता दें कि ईरान का सड़क सुरक्षा के मामले में दुनिया भर में कुछ सबसे खराब रिकार्डों में से एक रहा है. यातायात नियमों की अनदेखी, सुरक्षित वाहन और पर्याप्त आपातकालीन सुविधाएं न होने के कारण ईरान में हर साल 17,000 लोग सड़क हादसों में मरते हैं.