ETV Bharat / international

ईरान में भीषण सड़क हादसा, 18 लोगों की मौत

पूरी दुनिया सड़क हादसों की समस्या से जूझ रही है. ईरान में हालात और भी खराब हैं. व्यवस्था की अनदेखी के चलते हर साल सड़क हादसों में हजारों लोग मारे जाते हैं. पढ़ें पूरी खबर.

ईरान सड़क हादसा
author img

By

Published : Jul 16, 2019, 5:36 PM IST

तेहरानःजुलाई 16 को ईरान के टी-वी चैनल ने बताया कि देश में दो अलग-अलग सड़क हादसों में कुल 18 लोगों की मौत हो गई और 14 लोग घायल हो गए. बता दें कि, दोनों सड़क हादसे मंगलवार को हुए.


पहला हादसा इस्फ़हान प्रांत में हुआ जहां एक मिनी बस घाटी में एक खड्डे में गिर गई. हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई और 8 लोग घायल हो गए. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है.


वहीं दूसरा हादसा दक्षिण पूर्वी सिस्तान और बलूचिस्तान प्रांत में एक बस और कार के बीज टक्कर से हुआ. टक्कर के बाद वाहनों में भीषण आग लग गई जिसमें 7 लोग मारे गए.

पढ़ें-दुबई बस दुर्घटना: ऊंचाई अवरोधक के गलत जगह लगे होने से हुआ हादसा

बता दें कि ईरान का सड़क सुरक्षा के मामले में दुनिया भर में कुछ सबसे खराब रिकार्डों में से एक रहा है. यातायात नियमों की अनदेखी, सुरक्षित वाहन और पर्याप्त आपातकालीन सुविधाएं न होने के कारण ईरान में हर साल 17,000 लोग सड़क हादसों में मरते हैं.

तेहरानःजुलाई 16 को ईरान के टी-वी चैनल ने बताया कि देश में दो अलग-अलग सड़क हादसों में कुल 18 लोगों की मौत हो गई और 14 लोग घायल हो गए. बता दें कि, दोनों सड़क हादसे मंगलवार को हुए.


पहला हादसा इस्फ़हान प्रांत में हुआ जहां एक मिनी बस घाटी में एक खड्डे में गिर गई. हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई और 8 लोग घायल हो गए. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है.


वहीं दूसरा हादसा दक्षिण पूर्वी सिस्तान और बलूचिस्तान प्रांत में एक बस और कार के बीज टक्कर से हुआ. टक्कर के बाद वाहनों में भीषण आग लग गई जिसमें 7 लोग मारे गए.

पढ़ें-दुबई बस दुर्घटना: ऊंचाई अवरोधक के गलत जगह लगे होने से हुआ हादसा

बता दें कि ईरान का सड़क सुरक्षा के मामले में दुनिया भर में कुछ सबसे खराब रिकार्डों में से एक रहा है. यातायात नियमों की अनदेखी, सुरक्षित वाहन और पर्याप्त आपातकालीन सुविधाएं न होने के कारण ईरान में हर साल 17,000 लोग सड़क हादसों में मरते हैं.

ZCZC
PRI ESPL INT
.TEHRAN FES32
IRAN-ACCIDENT
Iran state TV: 18 people die, 14 injured in road accidents
         Tehran, Jul 16 (AP) Iran's state TV says 18 people were killed and 14 injured in two separate road accidents in the country.
         The report says both accidents happened on Tuesday.
         The TV says 11 died after a minibus plunged into a ravine in a valley in the central province of Isfahan. It says eight were injured and were taken to hospital.
         They were reported to be in serious condition.
         The second accident, which killed seven, involved a crash between a bus and a car in the southeastern Sistan and Baluchistan province. A huge fire engulfed the two vehicles after the collision.
         With about 17,000 dying every year in accidents, Iran has one of the world's worst traffic safety records, blamed on disregard of traffic laws, unsafe vehicles and inadequate emergency services. (AP)

RUP
07161412
NNNN
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.