तेहरान : ईरान में भूकंप के तेज झटके महसूस किये गए है. जिसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 6.5 मापी गई है. जानकारी के मुताबिक, लोग घर से बाहर निकल गए हैं.
समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक बांदर अब्बास बंदरगाह के नजदीक भूकंप के दो झटके महसूस किए गए. सरकारी टीवी की रिपोर्ट के मुताबिक 6.3 और 6.4 मैग्नीट्यूड के दो भूकंप के झटके महसूस किए गए.
ईरान के अखबार शार्घ डेली (Shargah Daily) ने एक वीडियो ट्वीट में दिखाया कि भूकंप के झटकों के कारण सड़क पर खड़ी बड़ी गाड़ियां हिल रही हैं.
-
تصاویری از لحظه #زلزله شدید در جنوب کشور pic.twitter.com/3mOJGlrgtf
— شرق (@SharghDaily) November 14, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">تصاویری از لحظه #زلزله شدید در جنوب کشور pic.twitter.com/3mOJGlrgtf
— شرق (@SharghDaily) November 14, 2021تصاویری از لحظه #زلزله شدید در جنوب کشور pic.twitter.com/3mOJGlrgtf
— شرق (@SharghDaily) November 14, 2021
यूरोपीय भूमध्यसागरीय भूकंप केंद्र (European Mediterranean Seismological Centre) ने भूकंप के झटके को रिक्टर पैमाने पर 6.5 बताया. इसके मुताबिक पहले 6.1 मैग्नीट्यूड का झटका लगा जिसकी गहराई 10 किलोमीटर थी.
ईरान के हॉर्मोज्गन (Hormozgan) प्रांत के अंतर्गत कई शहरों में भूकंप के झटके महसूस किए गए. जिन इलाकों में झटके महसूस किए गए हैं, वहां राहत और बचाव दल के लोगों को भेजा गया है.
यह भी पढ़ें- फिलीपींस में भूकंप के झटके, तीव्रता 7.3
यूएई के नेशनल सेंटर ऑफ मेट्रॉलॉजी ने एक ट्वीट में कहा कि भूकंप के झटके उत्तरी और पूर्वी क्षेत्र में महसूस किए गए.