ETV Bharat / international

VIDEO: ऑस्ट्रेलिया में लगी भयानक आग, 5 इमारतें जल कर खाक - bushfire

पूर्वी विक्टोरिया के बनीयप नेशनल पार्क में झाड़ियों में लगी आग से पांच इमारतें क्षतिग्रस्त हो गई हैं.

आग के दृश्य, देखें
author img

By

Published : Mar 3, 2019, 11:33 PM IST

बनीयप : पूर्वी विक्टोरिया के बनीयप नेशनल पार्क में झाड़ियों में लगी आग से पांच इमारतें क्षतिग्रस्त हो गई हैं. यह पार्क मेलबोर्न शहर से 65 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है.

गौरतलब है कि विक्टोरिया में गर्मी के कहर इस कदर है कि शुक्रवार से ही 25 अलग-अलग जगह आग लग चुकी है. उन में से बीते दिनों 15 बार आग ने पूर्व विक्टोरिया को घेरा है.

आग के दृश्य, देखें

जानकारी के मुताबिक इस आग से अब तक 6,300 हेक्टेयर की जमीन पूरी तरह से जल चुकी है.

पार्क में लगी आग इतनी खतरनाक थी कि इसे काबू करने के लिए वहां 850 लोग, 120 फायर ट्रक और 20 एयरक्राफ्ट मौजूद थे.

वहां मौजूद स्थानिय अग्निशमन अधिकारियों का कहना है कि उन्हें ड़र है कि कही तेज हवाओं और बढ़ते तापमान के कारण यह आग और ना फैल जाए.

बनीयप : पूर्वी विक्टोरिया के बनीयप नेशनल पार्क में झाड़ियों में लगी आग से पांच इमारतें क्षतिग्रस्त हो गई हैं. यह पार्क मेलबोर्न शहर से 65 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है.

गौरतलब है कि विक्टोरिया में गर्मी के कहर इस कदर है कि शुक्रवार से ही 25 अलग-अलग जगह आग लग चुकी है. उन में से बीते दिनों 15 बार आग ने पूर्व विक्टोरिया को घेरा है.

आग के दृश्य, देखें

जानकारी के मुताबिक इस आग से अब तक 6,300 हेक्टेयर की जमीन पूरी तरह से जल चुकी है.

पार्क में लगी आग इतनी खतरनाक थी कि इसे काबू करने के लिए वहां 850 लोग, 120 फायर ट्रक और 20 एयरक्राफ्ट मौजूद थे.

वहां मौजूद स्थानिय अग्निशमन अधिकारियों का कहना है कि उन्हें ड़र है कि कही तेज हवाओं और बढ़ते तापमान के कारण यह आग और ना फैल जाए.

Intro:Body:

bushfire in australia destroys five homes

 


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.