नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की अमेरिका की आधिकारिक यात्रा से पहले विदेश मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने कहा कि अमेरिका सबसे महत्वपूर्ण प्राथमिकताओं पर भारत के साथ मिलकर काम करता है. इस संबंध में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ( US State Department Spokesperson Matthew Miller) ने अपने मीडिया सम्मेलन में कहा, 'मैं कहूंगा कि भारत के साथ हमारी साझेदारी अहम है. हम अपनी सबसे महत्वपूर्ण प्राथमिकताओं पर भारत के साथ मिलकर काम करते हैं.'
मिलर ने कहा कि वह उम्मीद करते है कि भारत में अमेरिका के राजदूत एरिक गार्सेटी दोनों देशों के बीच संबंधों को गहरा करने और साझा चिंता के मामलों पर काम करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे. उन्होंने पीएम मोदी की आगामी यात्रा के बारे में किए गए सवालों पर अधिक जानकारी दिए बिना कहा, 'निश्चित रूप से यूक्रेन में युद्ध उन विषयों में से एक होगा जिन पर चर्चा की जाएगी.'
प्रवक्ता मिलर ने कहा, 'यह प्रधानमंत्री मोदी के साथ हुई पिछली बैठकों में भी चर्चा के विषयों में से एक रहा है...' उन्होंने कहा कि अमेरिका स्पष्ट रूप से वीजा में देरी को चिंता का विषय मानता है और कांसुलर दल भारत में जितना संभव हो उतनी तेजी से वीजा आवेदनों पर कार्रवाई करने की दिशा में काम कर रहा है. मिलर ने कहा, 'यह हमारी सरकार की सबसे पहली प्राथमिकता है और मुझे पता है कि यह देश में हमारे दूतावास के लिए भी सर्वोच्च प्राथमिकता है.'
विदेश मंत्रालय के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अमेरिका की आधिकारिक यात्रा पर आएंगे. इस दौरान वह अमेरिका के राष्ट्रपति जोसेफ बाइडेन और प्रथम महिला जिल बाइडेन की ओर से 22 जून 2023 को आयोजित राजकीय रात्रिभोज में भी शामिल होंगे.इससे पहले आज, विदेश मंत्री जयशंकर ने भारत में अमेरिकी राजदूत एरिक गार्सेटी से मुलाकात की और दोनों नेताओं ने विशेष रूप से पिछले एक दशक में संबंधों में हुई प्रगति पर चर्चा की. उन्होंने हाल ही में क्वाड शिखर सम्मेलन पर विचारों का आदान-प्रदान किया. विदेश मंत्री ने आगे विश्वास व्यक्त किया कि भारत-अमेरिका संबंध मजबूती से मजबूत होते रहेंगे.
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में हिरोशिमा में आयोजित जी7 बैठक में अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन और यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की सहित कई नेताओं से मुलाकात की थी.
ये भी पढ़ें - 'पीएम मोदी जानते हैं अमेरिका के साथ कैसा रवैया अपनाना चाहिए'