वाशिंगटन (यूएस) : अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन अपनी दूसरी पारी के लिए दावेदारी पेश कर सकते है. अमेरिका की राजधानी वाशिंगटन में एक टीवी चैनल को दिये इंटरव्यू में इस बात के संकेत दिये. एनबीसी के 'टुडे' शो को दिये इंटरव्यू में उन्होंने अपनी मन की बात की. अमेरिका के इतिहास के सबसे उम्रदराज राष्ट्रपति जो बाइडेन में इंटरव्यू में कहा कि वह चाहते हैं कि वह एक और बार राष्ट्रपति पद के लिए दावेदार बने. उन्होंने कहा कि मेरी योजना है कि मैं चुनाव में दावेदरी पेश करुं. उन्होंने कहा कि लेकिन इसकी घोषणा अभी नहीं कर सकते.
अमेरिकी मीडिया के अनुसार, बाइडेन अगर चुनाव जीतते हैं तो 86 वर्ष की उम्र में अपना दूसरा कार्यकाल खत्म करेंगे. उनका यह कार्यकाल 2024 में खत्म होगा. और इस समय बाइडेन की उम्र 80 वर्ष है. बाइडेन ने टीवी कार्यक्रम में कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि कमला हैरिस उनके साथ ही रहेंगी. बाइडेन ने कहा कि उन्हें कमला का पूरा सहयोग और समर्थन प्राप्त है. दोनों साथ मिलकर काम कर रहे हैं. बता दें कि जो बाइडेन अमेरिका की डेमोक्रेटिक पार्टी से आते हैं.
उन्होंने पिछले चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को हराया था. अमेरिकी मीडिया में आये रिपोर्ट के मुताबिक डेमोक्रेटिक पार्टी ने बाइडेन को ही दूसरी बार उम्मीदवार बनाने का फैसला ले लिया है. इसकी घोषणा कभी भी की जा सकती है. एनबीसी न्यूज ने दावा किया है कि उन्हें सूत्रों के हवाले से जानकारी मिली है कि राष्ट्रपति बाइडेन की दोबारा उम्मीदवारी को लेकर व्हाइट हाउस के शीर्ष सलाहकार काम पर लग गये हैं.
पढ़ें : Trump Attacks Biden : ट्रंप का अभियोग के बाद बाइडेन पर हमला, बोले- हमारा देश नर्क में जा रहा
एनबीसी न्यूज के मुताबिक इसकी घोषणा कभी भी की जा सकती है. वर्तमान में 2024 के डेमोक्रेटिक राष्ट्रपति पद के नामांकन के लिए दो घोषित उम्मीदवार हैं. लेखक मैरिएन विलियमसन और रॉबर्ट कैनेडी जूनियर. लेकिन डेमोक्रेटिक पार्टी का कोई भी बड़ा चेहरा बाइडेन को चुनौती देता नजर नहीं आ रहा है.
पढ़ें : पता लगा रहे हैं कि चीन जासूसी गुब्बारे से क्या खुफिया सूचना हासिल कर पाया : पेंटागन
(एएनआई)