ETV Bharat / international

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन कोरोना पॉजिटिव, पीम मोदी ने जल्द स्वस्थ होने की कामना की - मोदी ने जल्द स्वस्थ होने की कामना की

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन कोरोना से संक्रमित हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की है. बाइडेन कोरोना से प्रभावित होने के बावजूद अपना काम कर रहे हैं. वह व्हाइट हाउस में ही पृथकवास में रह रहे हैं.

pm modi, joe biden
पीएम मोदी, जो बाइडेन
author img

By

Published : Jul 22, 2022, 4:52 PM IST

नई दिल्ली/वॉशिंगटन : अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव करीन जीन-पियरे ने यह जानकारी दी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की है. मोदी ने एक ट्वीट में कहा, 'मैं अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन को कोविड-19 संक्रमण से जल्द स्वस्थ होने की शुभकामनाएं देता हूं. मैं उनके उत्तम स्वास्थ्य की कामना करता हूं.'

करीन जीन-पियरे के मुताबिक बाइडेन में कोविड-19 के बेहद मामूली लक्षण हैं और उन्होंने बीमारी की गंभीरता को कम करने के लिए निर्मित एंटीवायरल दवा पैक्सलोविड लेना शुरू कर दिया है. प्रेस सचिव ने कहा कि बाइडेन व्हाइट हाउस में ही पृथकवास में रहेंगे और वहीं से अपने संपूर्ण कर्त्तव्यों का निर्वहन करेंगे.

करीन जीन-पियरे ने बताया कि बाइडेन (79) लगातार व्हाइट हाउस के सदस्यों के साथ संपर्क में बने हुए हैं और पूर्वनियोजित अपनी सभी बैठकों में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हिस्सा लेंगे. गौरतलब है कि बाइडेन ने अमेरिका के राष्ट्रपति का पद संभालने से पहले ही फाइजर कंपनी की कोविड-19 रोधी टीके की दोनों खुराक लगवा ली थीं. इसके बाद बाइडेन ने सितंबर 2021 में पहली बूस्टर खुराक जबकि मार्च 2022 में टीके की एक अतिरिक्त खुराक ली थी.

कोरोना वायरस के दिन-प्रतिदिन बदलते हुए स्वरूपों के कारण अमेरिका में करीब ढाई साल के अंतराल के बाद जनजीवन सामान्य करने के प्रयासों के लिए इसे एक नयी चुनौती के रूप में देखा जा रहा है. बाइडेन से पहले उपराष्ट्रपति कमला हैरिस समेत व्हाइट हाउस के कई अधिकारी कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं.

ये भी पढ़ें : मैं राजपक्षे परिवार का नहीं, बल्कि जनता का मित्र हूं : राष्ट्रपति विक्रमसिंघे

नई दिल्ली/वॉशिंगटन : अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव करीन जीन-पियरे ने यह जानकारी दी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की है. मोदी ने एक ट्वीट में कहा, 'मैं अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन को कोविड-19 संक्रमण से जल्द स्वस्थ होने की शुभकामनाएं देता हूं. मैं उनके उत्तम स्वास्थ्य की कामना करता हूं.'

करीन जीन-पियरे के मुताबिक बाइडेन में कोविड-19 के बेहद मामूली लक्षण हैं और उन्होंने बीमारी की गंभीरता को कम करने के लिए निर्मित एंटीवायरल दवा पैक्सलोविड लेना शुरू कर दिया है. प्रेस सचिव ने कहा कि बाइडेन व्हाइट हाउस में ही पृथकवास में रहेंगे और वहीं से अपने संपूर्ण कर्त्तव्यों का निर्वहन करेंगे.

करीन जीन-पियरे ने बताया कि बाइडेन (79) लगातार व्हाइट हाउस के सदस्यों के साथ संपर्क में बने हुए हैं और पूर्वनियोजित अपनी सभी बैठकों में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हिस्सा लेंगे. गौरतलब है कि बाइडेन ने अमेरिका के राष्ट्रपति का पद संभालने से पहले ही फाइजर कंपनी की कोविड-19 रोधी टीके की दोनों खुराक लगवा ली थीं. इसके बाद बाइडेन ने सितंबर 2021 में पहली बूस्टर खुराक जबकि मार्च 2022 में टीके की एक अतिरिक्त खुराक ली थी.

कोरोना वायरस के दिन-प्रतिदिन बदलते हुए स्वरूपों के कारण अमेरिका में करीब ढाई साल के अंतराल के बाद जनजीवन सामान्य करने के प्रयासों के लिए इसे एक नयी चुनौती के रूप में देखा जा रहा है. बाइडेन से पहले उपराष्ट्रपति कमला हैरिस समेत व्हाइट हाउस के कई अधिकारी कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं.

ये भी पढ़ें : मैं राजपक्षे परिवार का नहीं, बल्कि जनता का मित्र हूं : राष्ट्रपति विक्रमसिंघे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.