ETV Bharat / international

अमेरिका के मैरीलैंड में छोटा विमान क्रैश होने के बाद बिजली लाइनों में फंसा - बिजली लाइनों में फंसा छोटा विमान

अमेरिका के मैरीलैंड में छोटा विमान क्रैश होने के बाद बिजली लाइनों में फंस गया जिससे इलाके में बिजली गुल हो गई.

US Plane crashes into power lines in Montgomery County cuts off electricity
अमेरिका के मैरीलैंड में छोटा विमान क्रैश होने के बाद बिजली लाइनों में फंसा
author img

By

Published : Nov 28, 2022, 6:38 AM IST

Updated : Nov 28, 2022, 10:59 AM IST

गेथर्सबर्ग: मैरीलैंड में रविवार शाम एक छोटा विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. विमान बिजली के तारों में फंस गया, जिससे काउंटी के आसपास बिजली गुल हो गई क्योंकि अधिकारियों ने विमान को निकालने की कोशिश की. यह तुरंत स्पष्ट नहीं हो सका कि विमान में कितने लोग सवार थे.

हालांकि, मॉन्टगोमरी काउंटी फायर एंड रेस्क्यू सर्विस के मुख्य प्रवक्ता पीट पिरिंगर ने शुरू में ट्वीट किया कि विमान में दो लोग सवार थे. बाद में उन्होंने एक वीडियो संदेश पोस्ट किया जिसमें कहा गया कि तीन लोग सवार थे और वे सुरक्षित है. अमेरिका के मॉन्टगोमरी काउंटी में एक छोटा विमान बिजली लाइनों से टकरा गया.

इससे पूरे मॉन्टगोमरी काउंटी शहर में बिजली गुल हो गई. 90 हजार से ज्यादा लोग बिजली कटौती का सामना कर रहे हैं. इस हादसे में अभी तक किसी के घायल होने की सूचना नहीं है. फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन ने एक बयान में कहा गया कि व्हाइट प्लेन्स, एनवाई से रवाना हुआ सिंगल-इंजन विमान रविवार शाम करीब 5:40 बजे गैथर्सबर्ग में मोंटगोमरी काउंटी एयरपार्क के पास बिजली लाइनों में दुर्घटनाग्रस्त हो गया.

ये भी पढ़ें- कनाडा में पिकअप ट्रक से टकराने के बाद भारतीय छात्र की मौत

मॉन्टगोमरी काउंटी पुलिस ने कहा कि एक छोटा विमान रोथबरी डॉ एंड गोशेन रोड के क्षेत्र में बिजली लाइनों में दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिससे काउंटी के कुछ हिस्सों में बिजली चली गई. पुलिस ने आगे कहा कि मॉन्टगोमरी काउंटी फायर एंड रेस्क्यू सर्विस मौके पर है. मीडिया के अनुसार खराब मौसम के करण यह हादसा हुआ.

गेथर्सबर्ग: मैरीलैंड में रविवार शाम एक छोटा विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. विमान बिजली के तारों में फंस गया, जिससे काउंटी के आसपास बिजली गुल हो गई क्योंकि अधिकारियों ने विमान को निकालने की कोशिश की. यह तुरंत स्पष्ट नहीं हो सका कि विमान में कितने लोग सवार थे.

हालांकि, मॉन्टगोमरी काउंटी फायर एंड रेस्क्यू सर्विस के मुख्य प्रवक्ता पीट पिरिंगर ने शुरू में ट्वीट किया कि विमान में दो लोग सवार थे. बाद में उन्होंने एक वीडियो संदेश पोस्ट किया जिसमें कहा गया कि तीन लोग सवार थे और वे सुरक्षित है. अमेरिका के मॉन्टगोमरी काउंटी में एक छोटा विमान बिजली लाइनों से टकरा गया.

इससे पूरे मॉन्टगोमरी काउंटी शहर में बिजली गुल हो गई. 90 हजार से ज्यादा लोग बिजली कटौती का सामना कर रहे हैं. इस हादसे में अभी तक किसी के घायल होने की सूचना नहीं है. फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन ने एक बयान में कहा गया कि व्हाइट प्लेन्स, एनवाई से रवाना हुआ सिंगल-इंजन विमान रविवार शाम करीब 5:40 बजे गैथर्सबर्ग में मोंटगोमरी काउंटी एयरपार्क के पास बिजली लाइनों में दुर्घटनाग्रस्त हो गया.

ये भी पढ़ें- कनाडा में पिकअप ट्रक से टकराने के बाद भारतीय छात्र की मौत

मॉन्टगोमरी काउंटी पुलिस ने कहा कि एक छोटा विमान रोथबरी डॉ एंड गोशेन रोड के क्षेत्र में बिजली लाइनों में दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिससे काउंटी के कुछ हिस्सों में बिजली चली गई. पुलिस ने आगे कहा कि मॉन्टगोमरी काउंटी फायर एंड रेस्क्यू सर्विस मौके पर है. मीडिया के अनुसार खराब मौसम के करण यह हादसा हुआ.

Last Updated : Nov 28, 2022, 10:59 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.