कीव (यूक्रेन): यूक्रेन (Ukraine) की राजधानी कीव के आसपास के क्षेत्रों में गुरुवार तड़के ईरान निर्मित कामिकेज ड्रोन (kamikaze drone) ने हमला किया. अधिकारियों ने बताया कि हमले के बाद बचावकर्मियों को घटनास्थल पर भेजा गया. सोमवार को पूरे देश में बड़े पैमाने पर हुए रूस (Russia) के घातक हमलों के बाद गुरुवार को लगातार चौथी सुबह हवाई हमले का संकेत देने वाले सायरन की आवाज सुनाई दी. कीव के क्षेत्रीय गवर्नर ओलेक्सी कुलेबा ने कहा कि हमला राजधानी के आसपास के इलाके में हुआ. अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि हमले में कोई हताहत हुआ है या नहीं.
यूक्रेन के राष्ट्रपति कार्यालय के उप प्रमुख किरिलो तिमोशेंको ने सोशल नेटवर्किंग साइट टेलीग्राम पर कहा कि इलाके में अहम बुनियादी ढांचों को निशाना बनाया गया है. हालांकि, उन्होंने कोई विस्तृत जानकारी नहीं दी. उधर, यूक्रेन के दक्षिणी मोर्चे पर जारी लड़ाई के बीच दक्षिणी शहर मायकोलाइव में रातभर हुई गोलाबारी में पांच मंजिला इमारत नष्ट हो गई. मायकोलाइव के मेयर ऑलेक्जेंडर सिएनकोविच ने कहा कि इमारत की ऊपरी दो मंजिलें एक ही हमले में पूरी तरह से नष्ट हो गईं, जिसके बाद शेष पूरी इमारत मलबे में तब्दील हो गई.
तत्काल यह स्पष्ट नहीं है कि घटना में क्या कोई हताहत हुआ है या नहीं. यूक्रेन के दक्षिणी मोर्चे पर सुबह हमले होना आम हो गया है. वहीं, यूक्रेन की सेना ने रूस के कब्जे वाले क्षेत्रों को फिर से अपने अधिकार में लेने के लिए जवाबी कार्रवाई की. रूस ने सोमवार को कीव को चार बार निशाना बनाया था. उस दिन देशभर में हुए रूसी हमलों में कम से कम 19 लोग मारे गए थे और 100 से अधिक घायल हो गए थे. पश्चिमी देशों के नेताओं ने इस सप्ताह यूक्रेन को और सैन्य मदद भेजने का संकल्प लिया है, जिसमें वायु रक्षा प्रणाली और हथियार शामिल हैं.
पढ़ें: रूस यूरोप को गैस की आपूर्ति शुरू करने को तैयार : पुतिन
कीव ने कहा है कि हमलावर रूसी सेना को हराने के लिए ये हथियार बेहद महत्वपूर्ण हैं. ब्रिटेन ने गुरुवार को कहा कि वह उन्नत नासाम एंटी-एयरक्राफ्ट सिस्टम के लिए मिसाइल प्रदान करेगा, जिसे अमेरिकी रक्षा विभाग का मुख्यालय पेंटागन आगामी हफ्तों में यूक्रेन भेजने की योजना बना रहा है. ब्रिटेन सूचना एकत्र करने और रसद सहायता के लिए सैकड़ों अतिरिक्त ड्रोन भी भेज रहा है. वह यूक्रेन को 18 अतिरिक्त हॉवित्जर तोपें भी उपलब्ध करा रहा है.
ब्रिटेन के रक्षा मंत्री बेन वालेस ने कहा कि 'ये हथियार यूक्रेन को रूसी हमलों से अपने हवाई क्षेत्र की रक्षा करने और यूएस नासाम्स के साथ अपनी समग्र मिसाइल रक्षा प्रणाली को मजबूत बनाने में मदद करेंगे.'