ETV Bharat / international

अफगानिस्तान में रहस्यमय धमाके में शीर्ष टीटीपी कमांडर समेत चार की मौत

अफगानिस्तान के पक्तिका प्रांत में एक धमाके में तहरीक-ए-तालिबान के शीर्ष कमांडर सहित चार आतंकवादी मारे गए. इनमें उमर खालिद खुरासानी पर एक करोड़ का इनाम था.

Four killed including top TTP commander
शीर्ष टीटीपी कमांडर समेत चार की मौत
author img

By

Published : Aug 8, 2022, 9:34 PM IST

इस्लामाबाद : पूर्वी अफगानिस्तान के पक्तिका प्रांत में एक रहस्यमय धमाके में प्रतिबंधित तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) के एक शीर्ष कमांडर उमर खालिद खुरासानी और तीन अन्य प्रमुख आतंकवादी मारे गए. पाकिस्तानी मीडिया में आई एक खबर में सोमवार को यह जानकारी दी गई. 'द एक्सप्रेस ट्रिब्यून' अखबार की खबर में कहा गया कि अफगान अधिकारियों व स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, खुरासानी समेत आतंकी संगठन के वरिष्ठ कमांडरों को लेकर जा रहे वाहन को रविवार को रहस्यमय विस्फोटक उपकरण से निशाना बनाया गया.

खबर में कहा गया कि शीर्ष आतंकवादी एक बैठक के लिए प्रांत के बीरमल जिले में जा रहे थे, तभी उनका वाहन बारूदी सुरंग की चपेट में आ गया. अखबार ने एक वरिष्ठ अफगान अधिकारी के हवाले से कहा कि वाहन में सवार सभी लोगों की धमाके में मौत हो गई. अखबार ने कहा कि इनमें शीर्ष टीटीपी कमांडर जैसे अब्दुल वली मोहमंद, मुफ्ती हसन और हफीज दौलत खान शामिल थे. स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, रविवार को जब टीटीपी नेताओं का वाहन बारूदी सुरंग की चपेट में आया, तब वे 'परामर्श' के लिए जा रहे थे.

मोहमंद कबायली जिले से आने वाले खुरासानी को टीटीपी का शीर्ष कमांडर माना जाता था. आतंकी समूह टीटीपी समूचे पाकिस्तान में शरिया कानून लागू करना चाहता है. खुरासानी पर एक करोड़ रुपये का इनाम था. टीटीपी ने अभी तक अपने शीर्ष कमांडरों की इन लक्षित हत्याओं की पुष्टि नहीं की है, एक ऐसी घटना जो निश्चित रूप से टीटीपी औरपाकिस्तान सरकार के बीच अफगान तालिबान-दलाल शांति वार्ता को कमजोर करेगी. यह खबर गैरकानूनी समूह और पाकिस्तान के बीच बातचीत के दौरान गतिरोध पर पहुंचने के बाद आई है, क्योंकि संगठन ने पाकिस्तानके खैबर-पख्तूनख्वा प्रांत के साथ तत्कालीन संघीय प्रशासित जनजातीय क्षेत्रों (एफएटीएफ) के विलय को उलटने की अपनी मांगसे हटने से इनकार कर दिया था.

इस्लामाबाद : पूर्वी अफगानिस्तान के पक्तिका प्रांत में एक रहस्यमय धमाके में प्रतिबंधित तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) के एक शीर्ष कमांडर उमर खालिद खुरासानी और तीन अन्य प्रमुख आतंकवादी मारे गए. पाकिस्तानी मीडिया में आई एक खबर में सोमवार को यह जानकारी दी गई. 'द एक्सप्रेस ट्रिब्यून' अखबार की खबर में कहा गया कि अफगान अधिकारियों व स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, खुरासानी समेत आतंकी संगठन के वरिष्ठ कमांडरों को लेकर जा रहे वाहन को रविवार को रहस्यमय विस्फोटक उपकरण से निशाना बनाया गया.

खबर में कहा गया कि शीर्ष आतंकवादी एक बैठक के लिए प्रांत के बीरमल जिले में जा रहे थे, तभी उनका वाहन बारूदी सुरंग की चपेट में आ गया. अखबार ने एक वरिष्ठ अफगान अधिकारी के हवाले से कहा कि वाहन में सवार सभी लोगों की धमाके में मौत हो गई. अखबार ने कहा कि इनमें शीर्ष टीटीपी कमांडर जैसे अब्दुल वली मोहमंद, मुफ्ती हसन और हफीज दौलत खान शामिल थे. स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, रविवार को जब टीटीपी नेताओं का वाहन बारूदी सुरंग की चपेट में आया, तब वे 'परामर्श' के लिए जा रहे थे.

मोहमंद कबायली जिले से आने वाले खुरासानी को टीटीपी का शीर्ष कमांडर माना जाता था. आतंकी समूह टीटीपी समूचे पाकिस्तान में शरिया कानून लागू करना चाहता है. खुरासानी पर एक करोड़ रुपये का इनाम था. टीटीपी ने अभी तक अपने शीर्ष कमांडरों की इन लक्षित हत्याओं की पुष्टि नहीं की है, एक ऐसी घटना जो निश्चित रूप से टीटीपी औरपाकिस्तान सरकार के बीच अफगान तालिबान-दलाल शांति वार्ता को कमजोर करेगी. यह खबर गैरकानूनी समूह और पाकिस्तान के बीच बातचीत के दौरान गतिरोध पर पहुंचने के बाद आई है, क्योंकि संगठन ने पाकिस्तानके खैबर-पख्तूनख्वा प्रांत के साथ तत्कालीन संघीय प्रशासित जनजातीय क्षेत्रों (एफएटीएफ) के विलय को उलटने की अपनी मांगसे हटने से इनकार कर दिया था.

ये भी पढ़ें - जवाहिरी को मारने के लिए इस्तेमाल 'निंजा' मिसाइल खतरनाक अनियंत्रित हथियारों की नई पीढ़ी का हिस्सा

(इनपुट-एजेंसी)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.