ETV Bharat / international

पाकिस्तान के क्वेटा में विस्फोट, 9 लोग घायल - Quetta city

Bomb blast in Pakistan : पाकिस्तान के क्वेटा शहर में बम विस्फोट हो जाने से नौ लोग घायल हो गए. घायलों में दो लोगों की हालत गंभीर बताई गई है. पुलिस ने इलाके की घेराबंदी करने के साथ ही जांच शुरू कर दी है. Quetta city

Explosion in Quetta Pakistan
पाकिस्तान के क्वेटा में विस्फोट
author img

By IANS

Published : Jan 17, 2024, 5:49 PM IST

क्वेटा : पाकिस्तान के क्वेटा शहर में बुधवार को बम विस्फोट में एक पुलिसकर्मी सहित कम से कम नौ लोग घायल हो गए. पुलिस और स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है. समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, स्थानीय पुलिस ने मीडिया को बताया कि विस्फोट बलूचिस्तान की प्रांतीय राजधानी क्वेटा में जरघून रोड के किनारे कूड़े के ढेर के पास हुआ.

सूचना मिलने पर पुलिस और बचाव दल घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों को क्वेटा के ट्रॉमा सेंटर और आपातकालीन विभाग में पहुंचाया. केंद्र के प्रबंध निदेशक अरबाब कामरान ने समाचार एजेंसी शिन्हुआ को बताया कि घायलों में से दो की हालत गंभीर है. उनका गहन चिकित्सा इकाई में इलाज किया जा रहा है.

पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर जांच शुरू कर दी है. प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि बम कूड़े के ढेर के पास लगाया गया था. जब तीन बच्चे उसमें से सामान निकाल रहे थे तभी उसमें विस्फोट हो गया. तीन दिन के अंतराल में बलूचिस्तान में यह तीसरा विस्फोट है. सोमवार को, अज्ञात हमलावरों ने मतदान कर्मचारियों के प्रशिक्षण सत्र के दौरान खरान शहर में सरकारी मॉडल हाई स्कूल के परिसर को निशाना बनाया था. अगले दिन, पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के उम्मीदवार मीर असगर रिंद बलूचिस्तान के दूसरे सबसे बड़े शहर तुरबत में एक ग्रेनेड हमले में बच गए.

ये भी पढ़ें - ईरान के हमले को पाकिस्तान ने बताया 'अकारण', कहा- 2 बच्चों की हुई मौत

क्वेटा : पाकिस्तान के क्वेटा शहर में बुधवार को बम विस्फोट में एक पुलिसकर्मी सहित कम से कम नौ लोग घायल हो गए. पुलिस और स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है. समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, स्थानीय पुलिस ने मीडिया को बताया कि विस्फोट बलूचिस्तान की प्रांतीय राजधानी क्वेटा में जरघून रोड के किनारे कूड़े के ढेर के पास हुआ.

सूचना मिलने पर पुलिस और बचाव दल घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों को क्वेटा के ट्रॉमा सेंटर और आपातकालीन विभाग में पहुंचाया. केंद्र के प्रबंध निदेशक अरबाब कामरान ने समाचार एजेंसी शिन्हुआ को बताया कि घायलों में से दो की हालत गंभीर है. उनका गहन चिकित्सा इकाई में इलाज किया जा रहा है.

पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर जांच शुरू कर दी है. प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि बम कूड़े के ढेर के पास लगाया गया था. जब तीन बच्चे उसमें से सामान निकाल रहे थे तभी उसमें विस्फोट हो गया. तीन दिन के अंतराल में बलूचिस्तान में यह तीसरा विस्फोट है. सोमवार को, अज्ञात हमलावरों ने मतदान कर्मचारियों के प्रशिक्षण सत्र के दौरान खरान शहर में सरकारी मॉडल हाई स्कूल के परिसर को निशाना बनाया था. अगले दिन, पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के उम्मीदवार मीर असगर रिंद बलूचिस्तान के दूसरे सबसे बड़े शहर तुरबत में एक ग्रेनेड हमले में बच गए.

ये भी पढ़ें - ईरान के हमले को पाकिस्तान ने बताया 'अकारण', कहा- 2 बच्चों की हुई मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.