दुबई: सऊदी अरब (Saudi Arab) के राजकुमार मोहम्मद बिन सलमान (prince salman) को मंगलवार को शाही आदेश द्वारा देश का प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया. राजकुमार, राजा सलमान के उत्तराधिकारी हैं. उनके पास पहले से ही बहुत सी शक्तियां हैं. राजकाज के रोजमर्रा के काम भी राजकुमार मोहम्मद बिन सलमान ही देखते हैं. सऊदी प्रेस एजेंसी ने मोहम्मद बिन सलमान की प्रधानमंत्री के रूप में नियुक्ति की खबर दी. शाही आदेश में कहा गया कि राजा सलमान मंत्रिमंडल की बैठकों की अध्यक्षता करना जारी रखेंगे.
पढ़ें: जयशंकर ने सऊदी अरब के प्रिंस से भेंट की, पीएम मोदी का लिखित संदेश सौंपा
राजकुमार सलमान (35) को 'एमबीएस' के नाम से भी संबोधित किया जाता है. वह 2030 तक सऊदी अरब की अर्थव्यस्था को बदलना और तेल पर उसकी निर्भरता को खत्म करना चाहते हैं. राजकुमार सलमान को 2018 में हुई पत्रकार खशोगी की हत्या से भी जोड़कर देखा जाता है. समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, सुलतान ने इस बीच मंगलवार को एक आदेश जारी कर कैबिनेट में फेरबदल का आदेश दिया. इस आदेश के तहद सऊदी राजकुमार खालिद बिन सलमान को रक्षा मंत्री नियुक्त किया गया. जिन मंत्रालयों के प्रमुखों को अपरिवर्तित रखा गया, उनमें ऊर्जा मंत्री, विदेश मंत्री, निवेश मंत्री, आंतरिक मंत्री और वित्त मंत्री शामिल हैं.
पढ़ें: दुनिया के सबसे 'महंगे' महल में ठहरे सऊदी प्रिंस, विवादों से है पुराना रिश्ता