मॉस्को : रूस ने दावा किया है कि यूक्रेन ने रूसी राष्ट्रपति के सरकारी आवास क्रेमलिन पर ड्रोन से हमला किया है. रूस के अनुसार यूक्रेन ने यह कदम पुतिन की हत्या की मकसद से उठाया है. रूस ने कहा कि राष्ट्रपति पुतिन पूरी तरह से सुरक्षित हैं. घटना मंगलवार की है.
-
#WATCH | Russia today alleged that there were attempts by Ukraine to assassinate President Putin, saying it was a "terrorist attack" while claiming it shot down drones over the residence of Putin
— ANI (@ANI) May 3, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
(Video: Russia's RT news) pic.twitter.com/6b7jkeYluT
">#WATCH | Russia today alleged that there were attempts by Ukraine to assassinate President Putin, saying it was a "terrorist attack" while claiming it shot down drones over the residence of Putin
— ANI (@ANI) May 3, 2023
(Video: Russia's RT news) pic.twitter.com/6b7jkeYluT#WATCH | Russia today alleged that there were attempts by Ukraine to assassinate President Putin, saying it was a "terrorist attack" while claiming it shot down drones over the residence of Putin
— ANI (@ANI) May 3, 2023
(Video: Russia's RT news) pic.twitter.com/6b7jkeYluT
हमला रात में किया गया था. रूस की ओर से जारी बयान में बताया गया है कि उसने दोनों ड्रोन को मार गिराया. उसने यह भी कहा कि यह एक आतंकवादी हमला है. रूस ने यह भी साफ किया है कि इस घटना के बाद वह बड़े कदम उठा सकता है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बड़े कदम का मतलब है कि रूस यूक्रेन पर जवाबी कार्रवाई कर सकता है. और यह हमला कितना बड़ा होगा, अभी इसके बारे में किसी को भी अनुमान नहीं है. वैसे, रूस ने कहा कि इस घटना के बावजूद नौ मई को परेड के कार्यक्रम पूर्ववत होंगे, इसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है. नौ मई को रूस विक्ट्री डे मनाता है. इस दिन हिटलर की सेना को खदेड़ने के लिए रूसियों ने कार्रवाई की थी. इसमें जो भी लोग और सेना मारे गए थे, उनकी याद में विक्ट्री डे मनाया जाता है.
रूसी मीडिया के अनुसार रूस को भी इस हमले का जवाब देने का अधिकार है. इसमें बताया गया है कि रूस भी इसी तरह का हमला कर सकता है. हमला कब और कैसे होगा, इसके बारे में अभी कयास ही लगाए जा रहे हैं. मॉस्को के मेयर ने शहर में अनधिकृत ड्रोन के उड़ाने पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा कर दी है. अगर किसी को भी जरूरत है, तो वह सरकारी अधिकारियों से इजाजत लेकर उड़ान भर सकेगा.
इस बीच यूक्रेन की ओर से भी इस हमले पर प्रतिक्रिया आई है. यूक्रेन ने साफ तौर पर इस घटना में संलिप्त होने से इनकार किया है. यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा कि अगर रूस जवाबी कार्रवाई करता है, तो वह अपने देश की रक्षा करने के लिए हमेशा तैयार हैं. जेलेंस्की अभी फिनलैंड के दौरे पर हैं. उन्होंने कहा कि हम कुछ देशों से और विमान प्राप्त करने के लिए आए हैं ताकि रूस का निर्णायक तरीके से मुकाबला कर सकें. जेलेंस्की ने और अधिक आक्रामक अभियान चलाने के संकेत दिए हैं.
ये भी पढ़ें : जानिए किससे ज्यादा परेशान हैं पाकिस्तान के लोग