इस्लामाबाद: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के अध्यक्ष इमरान खान (Imran Khan) ने सोमवार को दावा किया कि पुलिस उनकी पार्टी के कार्यकर्ताओं पर कार्रवाई कर रही है.
इमरान खान ने एक ट्वीट में कहा, 'राष्ट्रीय चुनाव कुछ ही महीने दूर हैं ऐसे में एक कुटिल आईजी के नेतृत्व में आईसीटी पुलिस, पीटीआई की राजनीतिक गतिविधि पर नकेल कस रही है. हालांकि, जब किसी आंदोलन में हमारे F10 यूसी अध्यक्ष अफजल खान जैसे युवा हों, हमारे उभरते युवा नेताओं में से एक तो पुलिस की बर्बरता ही हमारे संकल्प को मजबूत करती है.'
एआरवाई न्यूज ने हाल ही में बताया कि पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के कई कार्यकर्ताओं को इस्लामाबाद पुलिस ने सर्वोच्च न्यायालय और पाकिस्तान के मुख्य न्यायाधीश के समर्थन में रैली से गिरफ्तार किया है.
विवरण के अनुसार एफ 9 पार्क इस्लामाबाद में कैदी वैन के साथ बड़ी संख्या में पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया था. समाचार रिपोर्ट के अनुसार, जैसे ही रैली F9 पार्क के पास पहुंची, इस्लामाबाद पुलिस ने PTI कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार करना शुरू कर दिया. इस्लामाबाद पुलिस ने दो महिलाओं सहित चार पीटीआई कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस ने जिन्ना एवेन्यू को पीटीआई कार्यकर्ताओं से खाली करा लिया है. एआरवाई न्यूज ने बताया कि शनिवार को पीटीआई ने चुनाव की तारीख को लेकर न्यायपालिका और सरकार के बीच गतिरोध के बीच सुप्रीम कोर्ट और पाकिस्तान के मुख्य न्यायाधीश (सीजेपी) उमर अता बंदियाल के साथ एकजुटता दिखाने के लिए पूरे पाकिस्तान में रैलियां कीं.
पीटीआई ने शनिवार को लाहौर, रावलपिंडी, इस्लामाबाद, कराची, पेशावर और पाकिस्तान के अन्य शहरों में रैलियां कीं. जियो न्यूज ने बताया कि पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने शनिवार को घोषणा की कि पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) अगले सप्ताह से 14 मई तक हर दिन रैलियां करेगी.
पीटीआई के अध्यक्ष इमरान खान ने लाहौर के लक्ष्मी चौक मेट्रो स्टेशन पर 'संविधान, सर्वोच्च न्यायालय और पाकिस्तान के मुख्य न्यायाधीश का समर्थन करने' के लिए आयोजित एक रैली में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए यह घोषणा की. जियो न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, इमरान खान की पार्टी पीटीआई ने चार शहरों- लाहौर, रावलपिंडी, इस्लामाबाद और पेशावर में रैलियां कीं.
पढ़ें- कराची में भारतीय कैदी की मौत, पाकिस्तान 12 मई को 199 भारतीय मछुआरों को रिहा करेगा
(ANI)