ETV Bharat / international

पाकिस्तान: गैस सिलेंडर में विस्फोट से लगी आग, 12 लोगों की मौत, 25 अन्य घायल - Fire caused by explosion in gas cylinder

पाकिस्तान के अशांत बलूचिस्तान प्रांत में एक गैस सिलेंडर फट गया, जिससे आसपास रखे सिलेंडरों में भी आग लग गई. इस हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई और 25 अन्य लोग घायल हो गए.

explosion in gas cylinder
गैस सिलेंडर में विस्फोट से लगी आग
author img

By

Published : Dec 20, 2022, 10:57 PM IST

कराची: पाकिस्तान के अशांत बलूचिस्तान प्रांत में एक गैस सिलेंडर में विस्फोट होने से लगी भीषण आग में 12 लोगों की मौत हो गई और कम से कम 25 अन्य घायल हो गए. 'डॉन' अखबार के मुताबिक, सोमवार को दक्षिण-पश्चिमी प्रांत के लासबेला जिले में एक दुकान में गैस सिलेंडर भरते वक्त विस्फोट हो गया. दुकान में रखे अन्य सिलेंडर भी आग की जद में आ गये. पास की दुकानों में भी आग फैल गई. दुकान के आसपास खड़ी करीब 24 मोटरसाइकिल भी जल कर खाक हो गई.

'जियो न्यूज' ने पुलिस के हवाले से बताया कि दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 10 अन्य ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. आग में कम से कम 25 लोग गंभीर रूप से झुलस गए. उन्हें कराची के डॉ. रूथ फाउ सिविल हॉस्पिटल भेजा गया है. एक चिकित्सक के अनुसार, कुछ घायलों की हालत गंभीर है और वे 70 से 90 प्रतिशत तक झुलस गये हैं.

पढ़ें: 2014-2021 के बीच लगभग 2.5 लाख दैनिक वेतन भोगियों ने आत्महत्या की : नित्यानंद राय

पुलिस ने कहा कि घटना में मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है. लासबेला के उपायुक्त मुराद कासी ने कहा कि आग पूरे बाजार में फैल सकती थी लेकिन दमकलकर्मियों के प्रयासों से इस पर काबू पा लिया गया. उन्होंने कहा कि घटना की जांच शुरू कर दी गई है.

(पीटीआई-भाषा)

कराची: पाकिस्तान के अशांत बलूचिस्तान प्रांत में एक गैस सिलेंडर में विस्फोट होने से लगी भीषण आग में 12 लोगों की मौत हो गई और कम से कम 25 अन्य घायल हो गए. 'डॉन' अखबार के मुताबिक, सोमवार को दक्षिण-पश्चिमी प्रांत के लासबेला जिले में एक दुकान में गैस सिलेंडर भरते वक्त विस्फोट हो गया. दुकान में रखे अन्य सिलेंडर भी आग की जद में आ गये. पास की दुकानों में भी आग फैल गई. दुकान के आसपास खड़ी करीब 24 मोटरसाइकिल भी जल कर खाक हो गई.

'जियो न्यूज' ने पुलिस के हवाले से बताया कि दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 10 अन्य ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. आग में कम से कम 25 लोग गंभीर रूप से झुलस गए. उन्हें कराची के डॉ. रूथ फाउ सिविल हॉस्पिटल भेजा गया है. एक चिकित्सक के अनुसार, कुछ घायलों की हालत गंभीर है और वे 70 से 90 प्रतिशत तक झुलस गये हैं.

पढ़ें: 2014-2021 के बीच लगभग 2.5 लाख दैनिक वेतन भोगियों ने आत्महत्या की : नित्यानंद राय

पुलिस ने कहा कि घटना में मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है. लासबेला के उपायुक्त मुराद कासी ने कहा कि आग पूरे बाजार में फैल सकती थी लेकिन दमकलकर्मियों के प्रयासों से इस पर काबू पा लिया गया. उन्होंने कहा कि घटना की जांच शुरू कर दी गई है.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.